2011 विश्वकप के बाद ऐसा पहली बार हुआ, जब भारतीय टीम आईसीसी इवेंट के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के साथ मुकाबला नही करेगी। 2011 के बाद यह दोनो टीम पांच बार आईसीसी टूर्नामेंट में आमने-सामने आयी है और दोनो टीम 2019 विश्वकप जो इंग्लैंड और वेल्स में खेला जाएगा उस समय भी यह दोनो टीम आमने- सामनें होंगी। लेकिन क्रिकेट की पारंपरिक प्रतिद्वंद्विता ऑस्ट्रेलिया में 2020 टी 20 विश्व कप के ग्रुप चरणों में नहीं नजर आएगी।
यह सब वर्तमान में चल रही टी-20 रैंकिंग का परिणाम है, जहां पाकिस्तान और इंडिया नंबर-1 और नंबर दो स्थान पर बने हुए है। जिससे दोनो टीमों को टूर्नामेंट के लिए अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है।
वही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भी ग्रुप मुकाबलो में आपस में नही भिड़ पाएंगे क्योंकि इन दोनो टीमो को भी अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है। जहां इंंग्लैंड की टीम ग्रुप-बी में इंडिया के साथ है, वही ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के साथ ग्रुप-ए में है।
आईसीसी टी-20 रैंकिंग की शीर्ष आठ टीम टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालिफाई है, जबकि श्रीलंका और बांग्लादेश जो इस समय रैंकिंग में 9वें और 10वें स्थान पर है- उन्होने टूर्नामेंट में क्वालिफाई करने के लिए छह अन्य टीमो के साथ भिड़ना होगा।
पाकिस्तान की टीम सुपर-12 के पहले मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 24 अक्टूबर शनिवार को मुकाबले करेगी। उसके बाद उसी दिन भारत की टीम दूसरे मुकाबले में (पर्थ) में दक्षिण-अफ्रीका के साथ मैच खेलेगी। गत चैंपियनंस वेस्टइंडीज अगले दिन (एमसीजी) में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी।
टी-20 विश्वकप 2020 का समीफाइनल मुकाबला एससीजी और एडिलेड में 11 और 12 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि 15 नवंबर को एमसीजी में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले एमसीजी में महिला टी-20 विश्वकप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, कार्यक्रम स्थल पर महिला टी-20 फाइनल के मुकाबले में रिकॉर्ड भीड़ की उम्मीद की जा रही है।