Sat. Nov 23rd, 2024
    साइना नेहवाल

    साइना नेहवाल इस वक्त भारत की सबसे कठिन शटलर है और चोटों को दूर करने और उनसे उभरने की उनकी क्षमता उनकी लंबी उम्र की कुंजी है, ऐसा पूर्व कोच विमल कुमार का मानना है। साइना, जिन्हे पिछले साल शिन इंजरी से जुझना पड़ा था, उन्होने पिछले रविवार को इंडोनेशिया मास्टर्स की खिताब अपने नाम किया। जिसमें उनकी विपक्षी खिलाड़ी स्पेन की कैरोलिना मारिन चोट के कारण बीच मैच में बाहर हो गई थी। उनके पूर्व कोच विमल कुमार ने मार्च में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप जीतने के लिए उनका समर्थन किया।

    विमल जो साइना के 2014 से 2017 तक कोच रहे थे उन्होने पीटीआई से मंगलवार को बात करते हुए कहा, ” वह निश्चित रूप से मानसिक रूप से सबसे सख्त है, यहां तक कि मैं पुरुष खिलाड़ियो से ज्यादा बढ़त उन्हे दूंगा। वह उन सभी की तुलना में बहुत सख्त है।”

    उनके पूर्व कोच विमल ने कहा, जिनकी कोचिंग के समय पर वह 2015 में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी भी बनी थी। ” जब वह कोर्ट में होती है तो वह ज्यादा नही सोचती, भले ही वह दर्द में हो, लेकिन वह इससे बाहर निकल जाएगी और अपनी विपक्षी खिलाड़ी के लिए मुश्किल खड़ी कर देगी।

    मारिन एक फटे हुए पूर्वकाल क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) – घुटने को स्थिर करने वाले लिगामेंट को पीड़ित करने के साथ – और दुनिया नं 1 ताई त्ज़ु यिंग भी कलाई की चोट से उबर रहे हैं, विमल को लगता है कि साइना और पीवी सिंधु की भारतीय जोड़ी को एक बड़ा मौका मिलेगा और वह ऑल इंग्लैंड खिताब को जीतकर भारत के इस इंतजार को खत्म करेंगी।

    उन्होने कहा, ” इंडोनेशिया मास्टर्स की जीत साइना को बहुत आत्मविश्वास देगी और उनको इससे ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में मदद मिलेगी, वह इसे अपना लक्ष्य बनाएंगी। कैरोलिना मारिन को खेल में वापिस लौटने में 5-6 महीने लग सकते है अगर चोट गंभीर हुई, इसलिए ऑल इंग्लैंड ओपन व्यापक रूप से खुला रहेगा। कैरोलिना और ताई त्ज़ु यिंग इस खिताब के लिए पसंदीदा खिलाड़ी है। तो अब सिंधु और साइना के लिए इस बार इस खिताब को जीतने का अच्छा मौका है।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *