Mon. Nov 18th, 2024
    हार्दिक पटेल सीडी

    हार्दिक पटेल की पटेल समिति पाटीदार अमानत संघर्ष समिति (पीएएसएस) ने आज कहा है कि उनकी समिति भाजपा पर ज्यादा भरोसा करती है।

    ऐसे में अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि पाटीदार समाज कांग्रेस का पल्लू छोड़कर बीजेपी के समर्थन में आ सकते हैं।

    अभी तक पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने लगातार कांग्रेस का समर्थन देने की बात कही है। हार्दिक पटेल ने कहा था कि बीजेपी को हराने के लिए वे कांग्रेस का समर्थन करने के लिए तैयार हैं।

    इसके बाद हार्दिक पटेल ने कांग्रेस के सामने यह शर्त रखी थी कि यदि कांग्रेस ओबीसी वर्ग के तहत पाटीदारों को आरक्षण देती है, तो वे कांग्रेस का समर्थन करने के लिए तैयार हैं। (कांग्रेस पाटीदार को ओबीसी वर्ग आरक्षण में जोड़े : हार्दिक पटेल)

    इसके बाद गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष आशिक गहलोत ने हार्दिक पटेल की सभी मांगों को पूरा करने की बात कही थी।

    यह भी पढ़ें : गुजरात कांग्रेस पाटीदारों की सभी मांगे पूरी करने के लिए तैयार

    अब पाटीदार समिति पाटीदार अमानत संघर्ष समिति (पीएएसएस) ने कांग्रेस पर कई सवाल उठाये हैं। समिति के सदस्य अश्विन पटेल ने कहा है, ‘कांग्रेस जो वादे कर रही है वो असंभव हैं। ऐसा लग रहा है कि वो 2019 और 2024 में भी सत्ता में नहीं आएंगे। हम उनका इंतजार नहीं कर सकते। हम बीजेपी का समर्थन करते रहे हैं तो हम कम से कम बातचीत से अपना मसला हल कर सकते हैं।’

    अब जल्द ही पटेल समुदाय के कुछ लोग भाजपाई अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरान पाटीदार समाज अपनी माँगे भाजपा के सामने रख सकता है।

    इसके अलावा अश्विन पटेल ने हार्दिक पटेल को पटेल आंदोलन के दौरान हुई मौतों का जिम्म्मेदार बताया है। जाहिर है पाटीदार आंदोलन के समय 14 लोगों की मौत हो गयी थी।

    पटेल ने आगे कहा कि गुजरात भाजपा से निराशा हैं। इस कारन से वे सीधे अमित शाह से मिलने की योजना बना रहे हैं।

    पटेल ने हार्दिक पर आगे आरोप लगाते हुए कहा है कि हार्दिक अपने निजी फायदे के लिए कांग्रेस से हाथ मिला रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो वाद किया है कि वह अति पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के तहत 20 फीसदी आरक्षण देगी, उसपर यकीन नहीं किया जा सकता है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।