चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की नरेंद्र मोदी के साथ दूसरी अनौपचारिक बैठक के लिए कोई प्रस्ताव नहीं लाया गया है। जापानी मीडिया की अटकलों के अनुसार चीनी राष्ट्रपति आगामी दो महीने में भारत की यात्रा करेंगे। जापानी प्रकाशक निकी आसियान ने एक रिपोर्ट जारी कफ बताया कि चीनी राष्ट्रपति जल्द ही भारत यात्रा पर आकर वांशिगटन की नीति को खराब कर सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी में जल्द ही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत की यात्रा पर आ सकते हैं।अमेरिका की व्यापार नीति और आक्रामक इंडो-पैसिफिक नीति को विफल किया जा सके। इसके मुताबिक चीनी राष्ट्रपति नरेंद्र मोदी के साथ सीमा विवाद को कम करने पर बातचीत कर सकते हैं। भारतीय उत्पादित पदार्थों को अधिकतर आयात करने और आधुनिक तकनीक में सहयोग बढ़ाने पर बातचीत करेंगे।
सही ज़िनपींग कगुनव के वक्त भारत की यात्रा कर सकते हैं। एक सूत्र के नुताबिक फरवरी तक यात्रा संभव है लेकिन चीनी सूत्र के मुताबिक यह यात्रा मार्च के बाद होगी। आधिकारिक सूत्र के मुताबिक ऐसा कोई प्रस्ताव नही आया है कि जिसमे चीनी राष्ट्रपति अगले दो महीने में भारत की यात्रा पर आएंगे।
इससे लगता है कि चीन के राष्ट्रपति आम चुनाव के बाद भारत की यात्रा पर आएंगे जब नई सरकार सत्ता की बागडोर संभालेगी। इस उच्च स्तर की वार्ता के किये कोई तैयारियां नही की जा रही है। नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के मध्य बीते वर्ष अप्रैल में अनौपचारिक बैठक हुई थी। दोनो नेताओं ने इन मुलाकात में निर्णय लौए की संबंधों को सुधारने के लिए ऐसी वार्ता हर वर्ष आयोजित की जाएगी।
वुहान सम्मेलन भारत और चीनी नेताओं के मध्य पहली उच्च स्तर की मुलाकात थी। साल 2017 में भारत और चीनी सेनाओं के बीच डोकलाम में गतिरोध हुआ था। वुहान में दो दिवसीय सम्मेलन में दोनो नेताओं ने क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मसलों पर करीबी से बातचीत की थी। डोकलाम गतिरोध के बाद इस मुलाकात से संबंध बेहतर हुए थे।