पांच साल से लगातार यूट्यूब पर टॉप पर रहा ‘गंगनम स्टाइल’, को एक नए गाने ने पीछे छोड़ दिया। क्या आप जानना नहीं चाहते वो गाना कौनसा है? वो गाना और कोई नहीं विज ख़लीफ़ा और चार्ली पथ का लोगप्रिये गीत ‘सी यू अगेन’ है ।
यूट्यूब पर कुछ इस कदर छाया ये गीत की गंगनम स्टाइल की 2 अरब 89 करोड़ विएवेर्स का रिकॉर्ड इसने एक झटके में तोड़ दिया। ‘सी यू अगेन’ को अब तक 2 अरब 90 करोड़ लोग यूट्यूब पर देख चुके है।
आपको जानके हैरानी होगी की ये रिकॉर्ड इस गाने ने मात्रा 2 साल में बनाया है। यह गीत 6 अप्रैल, 2015 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। जबकि साई का गंगनम स्टाइल 15 जुलाई, 2012 को यूट्यूब पर लाया गया था। गंगनम स्टाइल को लोगों ने काफी सराहा था।
‘सी यू अगेन’ गीत फ़ास्ट एंड फ़्यूरिय- 7 के लिए कंपोज़ किया गया था। यह गीत पॉल वॉकर को समर्प्रित करते हुए फिल्म के आखिरी में दिखाया था। पॉल वॉकर फिल्म के ख़तम होने से पहले ही फिल्म सेट पर हुए एक हादसे में चल बसे। इस गीत को तक़रीबन 1 अरब लोगों ने रिलीज़ के पहले 6 माह में यूट्यूब पर देख लिया था।
यह गीत ब्रिटैन की शोक सभाओ में शुरुवात दौर में काफी चर्चा में था।
ख़बरों के अनुसार इस गाने के जरिये लगभग एक अरब 87 करोड़ 18 लाख रुपये (1.9 मिलियन डॉलर) कमाई हो चुकी है।