विराट कोहली ने उन सभी बड़े पुरस्कारों पर क्लीन स्वीप किया जो आईसीसी अवार्ड्स में दिए गए थे। उन्होंने आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर, टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर और वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीती, साथ ही वर्ष की एकदिवसीय और टेस्ट दोनों टीमों के कप्तान घोषित किए गए।
कोहली ने साल 2018 में शानदार प्रदर्शन किया, उन्होने सभी प्रारूपो में मिलाकर 68.37 की औसत से 2735 रन बनाए। उन्होने 13 टेस्ट में 55.08 की औसत से 1322 रन बनाए, जिसमें पांच शतक शामिल थे। वही वनडे की बात करे तो कोहली ने 14 वनडे मैचो में 133.55 की औसत से 1202 रन बनाए थे, जिसमें 6 शतक शामिल थे। 10 टी-20 मैचो में विराट कोहली ने 211 रन बनाए थे।
वनडे क्रिकेट में, कोहली ने टीम को दक्षिण-अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में जीत दर्ज करवायी थी। कोहली की अगुवाई में हाल ही में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली द्विपक्षीय सीरीज जीती थी। जो की ऐतिहासिक जीतो में से एक है।
कोहली को आईसीसी द्वारा मिले तीनो सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार के लिए ट्वीटर पर कोहली को जमकर बधाईया मिली-
Really delighted to know that @imVkohli has taken home all of the top honours at the #ICCAwards2018! Many congratulations to you!
— Cheteshwar Pujara (@cheteshwar1) January 22, 2019
Terrific terrific achievement.. Well done @imVkohli 👏 https://t.co/7QT5QnFtYR
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) January 22, 2019
Well & Truly, The King 👑
ICC Cricketer of the Year 🏆
ICC Test Player of the Year 🏆
ICC ODI Player of the Year 🏆#TeamIndia pic.twitter.com/krtf1ucIPF— BCCI (@BCCI) January 22, 2019
Virat Kohli will remember 2018 for a long time. To win three ICC awards (Best ODI player, best test player and Cricketer of the Year) is very special. Watching him bat in 2018 was heartwarming.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) January 22, 2019
Outstanding feat! Exceptional yet again from Virat Kohli 👏🏻👏🏻. Sweeping the #ICCAwards @BCCI @ICC https://t.co/kx2hn1Zrni
— Anjum Chopra (@chopraanjum) January 22, 2019
Virat Kohli does a hat-trick in the ICC Awards 2018. Named Cricketer of the Year, the Test Player of the Year and ODI Player of the Year.
The first player in history to win the three major awards. #ICCAwards
— Mazher Arshad (@MazherArshad) January 22, 2019
यह पहली बार है जब किसी खिलाड़ी ने तीनों प्रमुख पुरस्कार जीते हैं। भारत वर्ष की टेस्ट और वनडे टीमों में सबसे अच्छी तरह से प्रतिनिधित्व करने वाली टीम है। कोहली के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दोनों स्क्वॉड में शामिल होने वाले एकमात्र अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं।