भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मंगलवार को आईसीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ दा ईयर चुना गया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी, जहां भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। 21 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने उस सीरीज की सात इनिंगो में 350 रन बनाए थे। और आखिरी टेस्ट मैच की पहली इनिंग में ऋषभ पंत ने नाबाद 159 रन की पारी भी खेली थी। इससे पहले, उन्होने एडिलेड टेस्ट मैच में 11 कैच लेने का रिकॉर्ड भी बनाया था।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने मतदान की अवधि के दौरान जबरदस्त प्रदर्शन किया और 2018 में खेले 8 टेस्ट मैचो में 537 रन बनाए थे। जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे।
पंत ने साल 2018 में विकेट के पीछे से 40 कैच और दो स्टंप किए थे। इस युवा बल्लेबाज ने खेले अपने तीन वनडे मैच में 41 रन बनाए है, जबकि आठ टी-20 मैचो में खिलाड़ी ने 114 रन बनाए है और दो कैच ली है।
आईसीसी ने व्यक्तिगत पुरस्कारो के साथ-साथ टेस्ट और एकदिवसीय टीम की घोषणा भी की। भारतीय टीम के कप्तान ने आईसीसी के तीन सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार अपने नाम किए और वह आईसीसी की टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान भी बनाए गए।
कोहली इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए जिन्होंने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द ईयर और आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ़ द ईयर 2018 के लिए एक सफल 2018 पुरस्कार जीता।
ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को आईसीसी टेस्ट मेंन ऑफ द ईयर की टीम में जगह मिली है। कोहली के बाद यह दोनो खिलाड़ी भारत से आईसीसी टेस्ट टीम का हिस्सा है।
वही एकदिवसीय टीम में, उपकप्तान- रोहित शर्मा, स्पिनर कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह कप्तान विराट कोहली के साथ शामिल है।
आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर का पुरस्कार श्रीलंका के धर्मसेना को दिया गया है।