मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई से कहा वह कॉफी विद करण विवाद में फंसे हार्दिक पांड्या की जांच जल्द करें। हार्दिक पांड्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते है। आईपीएल सीजन-12 की शुरूआत 23 मार्च से होनी हैं, जिससे पहले मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी चाहती है कि हार्दिक पांड्या टीम से खेल सके और उनके विवाद का फैसला जल्द हो।
यह जानकारी टाइम्स ऑफ इंडिया को बीसीसीआई और मुंबई इंडियंस से जूड़े सूत्रो ने दी है। रिलाइंस इंडस्ट्रीज के सीईओ (स्पोर्टर्स) सुंदर रमन ने लेकिन इस बात से इंकार किया है औऱ कहा, “मुंबई इंडियंस इसमें कुछ नही कर रही है।” बीसीसीआई के सचिव अमिताभ चौधरी अभी इस पर इस पर टिप्पणी देने के लिए मौजूद नही है।
पांड्या आईपीएल में मुंबई की तरफ से खेलते है। राहुल के साथ, चैट शो में अपनी अभद्र टिप्पणी के लिए उन्हें भी आलोचनाए सुनने को मिली थी। इन दोनो ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी नही खेली थी और ना ही अब यह दोनो खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरे में टीम के साथ शामिल है।
पांड्या और केएल राहुल को जब ऑस्ट्रलिया से घर वापस नही भुलाया था तो सीओए के अध्यक्ष विनोद राय ने उस समय इन दोनो पर दो मैच का बैन लगाने को कहा था। हालांकि, उनकी सहयोगी डायना एडुल्जी ने कहा कि यह एक कवर अप की तरह प्रतीत होगा और उचित जांच की मांग की जाएगी।
इससे पहले कई पूर्व क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के समर्थन में आए है जिसमें से सौरव गांगुली भी एक है और कहा जल्द से खिलाड़ियो को दंडित करो और इसे यही खत्म करो। बीसीसीआई के अध्यक्ष सीके खन्ना ने भी कहा था कि जब तक इनके ऊपर जांच चल रही है तब तक इन्हे खेलने दिया जाए।
प्रशासको की समीति (सीओए) ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है और इस मामले के लिए लोकपाल नियुक्त करने को कहा है। इस मामले की अगली सुनवाई 25 जनवरी को होगी।