किंग खान अपने हटके अंदाज़ के लिए जाने जाते है। चाहे उनकी एक्टिंग हो, या फिर उनका रोमांटिक अंदाज़, और आजकल, तो शाहरुख़ खान अपनी आगामी फिल्मों के हटके प्रोमोशंस के लिए भी जाने जाते है। शाहरुख़ खान को अपनी फिल्म ‘रईस’ को कुछ ऐसे ही अंदाज़ में प्रमोट करने की चाह काफी महंगी पड़ गयी। हालांकि में वड़ोदरा कोर्ट ने उन्हें इसी मामले पर एक फरमान पहुंचाया।
वड़ोदरा कोर्ट ने 27 जुलाई, 2017 को शाहरुख़ खान को कोर्ट में हाज़िर होने का आदेश दिया है।
ये बात इस साल की 23 जनवरी की है, जब बादशाह खान पर ‘रईस’ को कुछ अलग तरीके से प्रमोट करने का जूनून था। उन्होंने इसी के चलते, मुंबई रेलवे स्टेशन से दिल्ली तक के लिए अगस्त क्रांति एक्सप्रेस पकड़ी, और इसी बीच, वडोदरा रेलवे स्टेशन पर उनके फंस उनसे रूबरू होने आ पहुंचे। बेकाबू भीड़ को काबू करने को पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज कर दिया। और इसी भीड़ में शामिल थे एक सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व पार्षद, फहीद खान, जिनकी वही मौत हो गयी। इसके अलावा, एक पुलिस कर्मी और 2 अन्य लोग इस घटना में घायल भी हो गए।
इस घटना पर शाहरुख़ खान ने दुख जताते हुए कहा कि जिस व्यक्ति की बात हो रही है, उसके सहयोगी के खुद वो रिश्ते में है। और उन्होंने पुष्टि की कि उस कार्यकर्ता को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई, और यह हादसा तब हुआ जब वो रेलवे स्टेशन से निकल चुके थे।
इस मामले में, वडोदरा रेलवे पुलिस ने बादशाह खान के साथ फिल्म ‘रईस’ के को-प्रड्यूसर, एक्सेल एंटरटेनमेंट को भी समन भेजा था। परतुं शाहरुख़ खान ने गुजरात हाईकोर्ट में प्रादेश लगा कर, वडोदरा रेलवे स्टेशन के समन पर रोक लगा दी थी ।