Mon. Dec 23rd, 2024
    एंटोनियो गुएतरेस

    संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष एंटोनियो गुएतरेस ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान अपने मध्य मतभेदों को सुलझाने के लिए सार्थक बातचीत करेंगे। साथ ही यूएन प्रमुख ने कहा कि उन्होंने दोनों राष्ट्रों के मध्य बातचीत करने की कोशिश भी की है लेकिन अभी तक कोई सफलता हासिल नहीं हुई है।

    एंटोनियो गुएतरेस ने यूएन मुख्यालय में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान का अंतर्राष्ट्रीय मसलों में भी काफी महत्वता है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि दोनो राष्ट्र सार्थक बातचीत के लिए आगे बढ़ेंगे। संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख ने दक्षिण एशियाई देशों के मध्य बातचीत के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि यूएन मानवधिकार आयोग ने हाल ही में इस पर एक रिपोर्ट हमें सौंपी हैं।

    उन्होंने कहा कि इस मामले पर यूएन ने इस मसले पर ईमानदारी के साथ अपना कार्य किया है। उन्होंने जम्मू कश्मीर के हालात पर पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल का जवाब दिया था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *