अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के मध्य दुसरे शिखर सम्मेलन को लेकर काफी अटकले लगाई जा रही थी। खबर के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग उन की दूसरी मुलाकात फ़रवरी के के आखिरी सप्ताह तक आयोजित होगी।
इस शिखर सम्मेलन में पियोंग्यंग में पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण और मिसाइल कार्यक्रम से सम्बंधित बातचीत की जाएगी। हालांकि व्हाइट हाउस ने इस मुलाकात से सम्बंधित कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। दोनों नेताओं के मध्य इससे पूर्व बातचीत बीते वर्ष जून में सिंगापुर में हुई थी। हाल ही में डोनाल्ड ट्रम्प की मुलाकात उत्तर कोरिया के राजदूत किम योंग चोल से हुई थी और इसके बाद यह घोषणा की गयी थी।
डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के राजदूत के मध्य कई मसलों पर बातचीत हुई थी और परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर बातचीत सबसे महत्वपूर्ण रही थी। डोनाल्ड ट्रम्प पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए उत्तर कोरिया पर दबाव बनाते रहे हैं।हालांकि आईएम जोंग उन कई बार अमेरिका को प्रतिबन्ध हटाने के लिए चेतावनी दे चुका है।
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सांडर्स ने जानकारी दी कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के राईट हैंड माने जाने वाले उत्तर कोरिया के राजदूत के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति की ओवल कार्यालय में मुलाकात हुई थी। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति और उत्तर कोरिया के राजदूत के मध्य परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर तकरीबन डेढ़ घंटे वार्ता हुई थी। उन्होंने कहा कि दोनों राष्ट्रों के नेताओं के बीच अगली मुलाकात फरवरी के आखिरी सप्ताह तक होगी।
बयान जारी कर कहा गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति उत्तर कोरिया के नेता के साथ बातचीत के लिए बेहद उत्साहित है। इस मुलाकात की तिथि और स्थान का ऐलान कुछ समय बाद किया जायेगा। प्रवक्ता ने पत्रकारों से मुखातिब होकर कहा कि हमारी बातचीत के लिए आगे बढ़ते रहेंगे, और बातचीत जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि जब उत्तर कोरिया पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण नहीं करता, उन पर प्रतिबन्ध और दबाव बनाते रहेंगे।
प्रेस सचिव ने कहा कि अमेरिकी बंधकों की रिहाई और अन्य भरोसेमंद क़दमों से हमारा विश्वास उन पर बाधा है। बीते वर्ष जून में किन जोंग उन और डोनाल्ड ट्रम्प के मध्य सिंगापुर में ऐतिहासिक मुलाकात हुई थी और इस दौरान उत्तर कोरिया ने पूर्ण परमाणु प्रतिबन्ध को लेकर प्रतिबद्धता दिखाई थी।