अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है जिसके चलते आज तीसरे दिन भी भारत में इंधन की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी। भारत के मुख्य महानगरों में जहां पेट्रोल के दाम 17 से 18 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए वहीँ डीजल के दामों में 19-21 पैसे प्रति लीटर तक की वृद्धि देखी गयी।
दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत :
दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल का मूल्य 70.55 रूपए प्रति लीटर था लेकिन शनिवार को यह 17 पैसों से बढ़कर 70.72 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है। इसी के साथ डीजल के दाम भी शुक्रवार की 64.97 रूपए प्रति लीटर की कीमत से 19 पैसे बढ़कर शनिवार 65.16 रूपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।
अन्य शहरों में इंधन के दाम :
मुंबई में पेट्रोल शुक्रवार की कीमत से 17 पैसे बढ़ गया है एवं अब नागरिकों को प्रति लीटर पेट्रोल के लिए 76.35 रूपए चुकाने पड़ रहे हैं। मुंबई में एक लीटर डीजल की कीमत आज 68.22 रुपये हो गयी है, जोकि कल की लागत 68.02 रुपये से 20 पैसे अधिक है।
इसके अलावा कोलकाता में आज पेट्रोल 72.82 रुपये प्रति लीटर निक रहा है जबकि डीजल 66.93 रुपये लीटर पर बेचा जा रहा है। चेन्नई में, पेट्रोल 18 पैसे महंगा हो गया और शुक्रवार को 73.23 रुपये की तुलना में 73.41 रुपये पर खुदरा बिक्री कर रहा है। महानगर में डीजल कल के 66.62 रुपये प्रति लीटर से 21 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 68.83 रुपये पर है।
क्या है इस बढ़ोतरी का कारण ?
इंधन के खुदरा दामों का मुख्य कारक इसके थोक के भाव को माना जाता है। इसके बैरल के भाव बढ़ने से इसका भी दाम बढ़ जाता है एवं बैरल के भाव कम होने से पेट्रोल एवं डीजल के भावों में भी गिरावट आती है। बैरल के भाव उसकी मांग एवं आपूर्ति के कारण बढ़ते एवं घटते है। ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स शुक्रवार को $54 से भी नीचे 53.82 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। यह 2017 की दूसरी तिमाही के बाद से सबसे निचला स्तर है। यह पिछले हफ्ते 12 फीसदी से अधिक गिर गया था।