Sat. Nov 23rd, 2024
    एमएस धोनी

    भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी जिनकी बल्लेबाजी पोजिशन को लेकर अब तक सवाल गरमाया हुआ है। और यह बहस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद भी जारी है। जहां उन्होनें नंबर-5 औऱ नंबर-4 दोनो ही पोजिशन में बल्लेबाजी करके टीम को दो मैच जीतवाए थे। जबकि कप्तान विराट कोहली ने धोनी के आदर्श स्थान को नंबर-5 का दर्जा दिया, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली इसके विपरीत है। वह धोनी को विश्वकप 2019 से पहले नंबर-4 पर खेलते देखना चाहते है, गांगुली ने भारत के लिए मिडल-ऑर्डर लाइन-अप की भी भविष्यवाणी की।

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में धोनी ने नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए जहां भारतीय टीम के पहले चार ओवर में चार रन और 3 विकेट थे। शूरुआती झटके लगने के बाद, धोनी ने उस मैच में बहुत गेंदे खाली की और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के धीरे ट्रेक पर वह दबाव में रहे। उस मैच में धोनी नें 96 गेंदो का सामना करते हुए 96वें गेंदो में 51 रन बनाए। जिसकी बाद भारतीय टीम को 34 रन से हार का सामना करना पड़ा। दूसरे मैच में, धोनी थोड़ा निखरते हुए दिखे और उन्होने 54 गेंदो में 55 रन की पारी खेली। और भारतीय टीम को आखिरी ओवर में छक्का लगाकर मैच जीतवाया। उसके बाद तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में जो एमसीजी में खेला गया था, धोनी वहा पर नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। जहां उन्होनें 114 गेंदो का सामना करते हुए नाबाद 87 रन की पारी खेली।

    गांगुली ने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान को ऑस्ट्रेलिया में अपने प्रदर्शन से काफी आत्मविश्वास मिला है और उन्हे अपने आदर्श स्थान नंबर-4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।

    इंडिया टीवी शो क्रिकेट की बात में शुक्रवार को गांगुली ने कहा, ” जिस तरीके से धोनी ने इस पूरी सीरीज में बल्लेबाजी की है…ऐसा करते हमने उन्हें बहुत सालो के बाद देखा है। भारतीय टीम ने अच्छा खेला और दोबारा सीरीज 2-1 से अपने नाम की। धोनी को एडिलेड वनडे में अपनी धीमी पारी के लिए काफी बाते सुनने को मिली थी, लेकिन हमने इस बारे में बाच की थी कि कैसे पारी उन्हें आत्मविश्वास दिलाएगी औऱ ठीक वैसा ही हुआ।”

    धोनी की बैटिंग पोजिशन की राय देते हुए, गांगुली ने वर्तमान भारतीय टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ मिडल-ऑर्डर का भी खुलासा किया। उन्होने कहा, ” मुझे लगता है केदार को नंबर-5 में खेलने आना चाहिए औऱ धोनी को नंबर-4 पर खेलना चाहिए। और मुझे लगता है भारत इस क्रम के साथ जाएगा क्योंकि आपने अबतक जिन्हें मौका दिया है उन्होनें इसे पकड़ लिया है। तो कोहली को नंबर-3, धोनी नंबर-4 और जाधव नंबर-5, उसके बाद आगे कार्तिक। धोनी के लिए नंबर-4 सही है क्योंकि वह वही से क्रीज पर सही से ठहरते है और बड़ी पारी खेलते है। तो यह क्रम सही हैं।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *