Tue. Nov 5th, 2024
    साइना नेहवाल

    स्टार शटलर साइना नेहवाल ने मेलेशिया मास्टर्स 2019 के दूसरे राउंड में हांग-कांग की यिप पुई यिन को 21-14, 21-16 से मात दी। वही साइना के पति पी.कश्यप इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। उन्हें दूसरे राउंड में इंडोनेशिया के सिनिसुका जिनटिंग ने 17-21, 23-25 से मात दी। यिन के खिलाफ आरामदायक जीत के साथ, साइना टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में आगे बढ़ गई है। विश्व की नंबर-9 खिलाड़ी साइना ने अपनी विपक्षी खिलाड़ी हांग-कांग की यिन के खिलाफ एक आसान आउटिंग की, 39 मिनट चले इस मैच में साइना ने उन्हे लगातार दो राउंड में मात दी।

    पुरुष एकल में, किदांबी श्रीकांत भी हांगकांग के वोंग विंग की विंसेंट के खिलाफ विजयी होने के बाद क्वार्टर में आगे बढ़े। वर्ल्ड नं .8 श्रीकांत ने विंसेंट के खिलाफ 23-21, 8-21, 21-18 से जीत दर्ज की।

    महिला एकल मुकाबले में, साइना को एक मजबूत स्टार्ट मिली, और मुकाबले के शुरूआत में उन्होने इन के ऊपर मिड-ब्रेक तक 11-3 की लीड बना ली थी। इस लय को साइना ने जारी रखते हुए, पहला राउंड अपने नाम 21-14 से किया।

    दूसरे राउंड में, यिन ने थोड़ा पलटाव दिखाया, लेकिन फिर भी मिड-ब्रेक तक वह 7-11 से पीछे रही। दूसरे गेम के दूसरे हाफ, साइना ने अपनी विपक्षी खिलाड़ी को बहुत कम मौके दिया और दूसरा राउंड भी 21-16 से अपने नाम कर लिया।

    मेन सिंगल्स मुकाबले की बात करे तो, श्रीकांत को मैच में कड़ी टक्कर मिली और यह मैच एक घंटे चार मिनट तक चला। पहले राउंड की बात करे तो, विंसेंट और श्रीकांत दोनो नियंत्रण में थे। और मैच को टाई-ब्रेकर तक लेकर गए, लेकिन श्रीकांत ने अपनी नसो को बरकरार रखा और मैच 23-21 से अपने नाम किया।

    दूसरे राउंड में यह मुकबला एक तरफ झुकता दिखा, जहां विंसेंट ने इंडियन शटलर के खिलाफ मजबूत खेल खेला। विंसेंट ने इस मैच में 21-8 से अपने नाम एक आसान जीत दर्ज की। उसके बाद यह मैच निर्णायक और तीसरे राउंड में पहुंच गया था।

    फाइनल राउंड में, दोनो ही खिलाड़ी कोर्ट में बहुत मजबूती से खेल रहे थे, लेकिन श्रीकांत ने मिड-ब्रेक तक 11-8 से बढ़त बना ली थी। विश्व के नंबर-8 खिलाड़ी ने अपनी लीड को आगे भी बरकरार रखा और मैच 21-18 से जीत लिया।

    साइना को अपने अगले मुकाबले में विश्व की नंबर -2 खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा से भिड़ना है तो वही श्रीकांत को अपने अगले मुकाबले में कोरिया के सोन वेन हो से।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *