दक्षिण अफ्रीका की टीम पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचो की सीरीज में क्लीप स्विप कर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के दूसरे स्थान पर आ गई है। पाकिस्तान के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतने के बाद दक्षिण- अफ्रीका की टीम ने रैंकिंग में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम को पछाड़ा है। दक्षिण-अफ्रीका की टीम को इस सीरीज से 4 अंको का फायदा हुआ है टीम के नाम अब टेस्ट रैंकिंग में 110 अंक है, जिसमें टीम इंग्लैंड से दो अंक आगे है। वही टेस्ट रैंकिंग में भारत की टीम 116 अंको के साथ शीर्ष पर बनी हुई है।
पाकिस्तान इस सीरीज में दक्षिण-अफ्रीका से तीनो मैच हारी है जिसके बाद टीम को एक स्थान का नुकसान हुआ है और टीम श्रीलंका के पीछे 88 अंको के साथ 7वें स्थान पर है। वह श्रीलंका की टीम इस वक्त 91 अंको के साथ छठे स्थान पर है। न्यूजीलैंड की टीम के इस वक्त 107 अंक है और इंग्लैंड से एक अंक पीछे है। इंंग्लैंड की टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ आने वाले टेस्ट सीरीज जीतनी होगी अगर वह न्यूजीलैंड की टीम से आगे रहना चाहती है।
पाकिस्तान को मिली 3-0 से हार
तीसरे और अंतिम टेस्ट की बात करे तो, पाकिस्तान की टीम ने दूसरी इनिंग में अच्छा खेल दिखाया लेकिन फिर भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। अब कई बाते बनाई जा रही है कि सीरीज में गेंदबाजो ने अच्छी गेंदबाजी नही की, ना ही बल्लेबाजो ने सही समय पर बल्ले से रन जोड़े जिसकी वजह से कप्तान सरफराज अहमद पर पूरा दबाव आया। लेकिन अब तलवार उनके सिर पर लटक रही है क्योंकि वह इस सीरीज में रन नही बना पाए और ना ही टीम को विदेशी सरजमीं पर मैच जीतवा पाए।
दक्षिण-अफ्रीका की टीम वॉनडर्स में पहले बल्लेबाजी करने उतरी और टीम ने पहली इनिंग में 262 रन बनाए थे। उसके बाद पाकिस्तान की बाजी थी जिसे इससे बडे़ स्कोर की उम्मीद थी की वह पहली इनिंग में महत्वपूर्ण लीड ले पाए। लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रही और टीम पहली इनिंग में 185 रन पर ढेर हो गई। दूसरी इनिंग में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की शतकीय पारी से दक्षिण-अफ्रीकी टीम 303 रन बनाने में कामयाब हो पाई और पाकिस्तान की टीम के सामने जीत के लिए 380 रनो का लक्ष्य रखा था।
पाकिस्तान की टीम से दूसरी इनिंग टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजो ने अच्छी शुरूआत की लेकिन वह अपनी पारियो को बड़े स्कोर में तबदील नही कर पाए। असद शफिक के अर्धशतक के बावजूद टीम मिले लक्ष्य से 107 रन कम बना पाई। जिसकी बदौलत पाकिस्तानी टीम को तीसरा टेस्ट मैच में भी हार का सामना करना पड़ा।