पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचो की सीरीज खेल रही है, जहां टीम बहुत बुरे दौर से गुजर रही है। पाकिस्तान की टीम इस सीरीज में दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ अबतक सिर्फ एक बार 200 के पार स्कोर कर पायी है। जिससे यह परिणाम सामने आए है कि पहले दो टेस्ट मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है और आखिरी मैच में भी टीम हार के कगार पर है और दक्षिण अफ्रीकी टीम क्लीन स्वीप कर सकती है। भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि पाकिस्तान की टीम को विदेश में बल्लेबाजी सुधारने के लिए विदेश में अधिक ए टूर खेलने होंगे।
Only solution to Pakistan’s overseas batting woes is more A tours overseas. #PakCricket
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) January 13, 2019
पहले दो टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद, पाकिस्तान की टीम तीसरे टेस्ट मैच की पहली इनिंग में केवल 185 रन पर ऑलआउट हो गई, जो टेस्ट मैच इस वक्त जोहानिसबर्ग के वॉनडर्रस में खेला जा रहा है।
पाकिस्तान से, पहली इनिंग में कप्तान सरफराज अहमद ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। जिसमें उन्हे अपनी पारी के दौरान किसी अन्य बल्लेबाज से कोई समर्थन नही मिला उन्हे थोड़ा साथ इमाम-उल-हक और थोड़ा साथ बाबर आजम ने दिया था। जिन्होने 43 और 49 रन की पारी खेली थी।
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली इनिंग में 262 रन तो वही दूसरी इनिंग में 303 रन बनाए है। दूसरी इनिंग में दक्षिण-अफ्रीका की तरफ से हशिम आमला ने (71) और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने (129) रन की पारी खेली है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने तीसरे दिन के लंच तक सात विकेट के नुकसान में 232 रन बना लिए थे औऱ पाकिस्तान की टीम पर 309 रन की बढ़त बना ली थी।
यह दोनो खिलाड़ी दक्षिण-अफ्रीका की तरफ से तब बल्लेबाजी कर रहे थे जब दक्षिण-अफ्रीका के 93 रन में 5 विकेट थे। और दक्षिण अफ्रीका की टीम ने केवल 170 रन की बढ़त बना रखी थी।
अमला इस मैच में नियंत्रण और अपना समय लेकर खेल रहे थे, वह डी कॉक बहुत जल्दी में दिख रहे थे जिन्होने 49 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था।
टेस्ट सीरीज के बाद, दक्षिण-अफ्रीका की टीम पाकिस्तान के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैत और 3 टी-20 मैचो की सीरीज खेलेगी।