भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में आरोन फिंच का विकेट लेकर अपने एकदिवसीय करियर के 100 विकेट पूरे किये। उन्होने इस मैच में फिंच और पीटर हैंडस्कोमब का विकेट लिया था जिसके चलते भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 300 के स्कोर के अंदर रोकने में कामयाब हो पाई। जबाव में भारतीय टीम लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब नही हो पाई जबकि इस मैच में सालामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने करियर का 22वा शतक लगाया था।
भारतीय गेंदबाजो ने कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजो के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। खेल के आखिरी ओवरो में मार्कस स्टोयनिस ने टीम के लिए 47 रन बनाए जो टीम को एक विशाल स्कोर तक लेकर गए। ऑस्ट्रेलिया की टीम से पीटर हैंडस्कोमब और उस्मान ख्वाजा ने पहले मैच में अर्धशतक लगाए। ऑस्ट्रेलियाई की टीम ने 50 ओवर में 288 रन बनाए थे।
अनिल कुंबले ने भारत की टीम की तरफ से एकदिवसीय मैचो में सबसे ज्यादा 334 विकेट लिये है। यह मुकाम उन्होने 269 मैच खेलकर पूरा किया था। इरफान पठान ने 59 मैचो में यह मुकाम हासिल किया था। भारतीय टीम के अभी के गेंदबाजो की बात करे तो रविंद्र जडेजा और आर. अश्विन के नाम 150 विकेट से ज्यादा है वही उमेश यादव के नाम इस वक्त 106 विकेट है, जिनके पीछे भुवनेश्वर कुमार 100 विकेट के साथ है। मोहम्मद शमी के नाम 52 मैचो में 94 विकेट है और वह 100 विकेट से 6 विकेट दूर है।
भारतीय टीम को दूसरे एकदिवसीय मैच से पहले अपनी कमिया ढूंढनी पड़ेगी जो कि एडिलेड में खेला जाएगा। एडिलेड में भारतीय टीम को जीत हासिल करना बहुत जरूरी है क्योकि टीम अगर एक और मैच हार जाती है तो भारत की टीम के हाथ से सीरीज निकल जाएगी। गेंदबाजी से ज्यादा भारतीय टीम को अपनी बल्लेबाजी में ध्यान देना होगा। वही ऑस्ट्रेलिया की बात करे तो, ऑस्ट्रेलियाई टीम को सिडनी की तरह एडिलेड मैच में प्रदर्शन करना होगा।