अमेरिका में नियुक्त नए भारतीय राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति भारत-अमेरिका के मज़बूत र्श्तों के समर्थक है। शुक्रवार को नए राजदूत ने डोनाल्ड ट्रम्प को अपना राजनयिक पत्र सौंपा था और अमेरिकी राष्ट्रपति के बाबत यह बात कही थी। अमेरिका पंहुचने के 50 घंटे बाद ही अपना राजनयिक पात्र सौंप दिया था।
समान्य स्तर पर किसी राजनयिक को इस प्रक्रिया के लिए कई हफ़्तों तक इंतज़ार करना होता है। एक कार्यक्रम के दौरान हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प ने न सिर्फ द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने की बल्कि रणनीतिक साझेदारी भी मज़बूत करने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में डोनाल्ड ट्रम्प ने नरेन्द्र मोदी से फ़ोन पर बातचीत की है और जल्द ही वह दोबारा बातचीत करेंगे। उन्होंने भारत और अमेरिका के संबंधों ने कुछ वर्षों में हुए विकास पर अपनी ख़ुशी भी जाहिर की है। श्रृंगला अमरीका के सबसे युवा राजदूत है।
हर्षवर्धन श्रृंगला 1984 बैच के भारतीय विदेश विभाग के अधिकारी थे। राजनयिक के रूप में उनका करियर 30 सालों से अधिक का था, उन्होंने पेरिस, हनोई, तेल अवीव में भारतीय अभियान के विभिन्न पदों पर कार्यरत थे। उन्होंने यूएन में भी अपनी सेवायें दी थी, इसके आलावा दक्षिण अफ्रीका और वियतनाम में भी कॉन्स्युल जनरल के पद पर तैनात थे।
हर्षवर्धन श्रृंगला दिल्ली के सैंट स्टेफेन कलर के पूर्व छात्र हैं और विदेश विभाग के पद संभालने से पूर्व वह कॉर्पोरेट क्षेत्र में भी कार्यरत थे।