अमेरिका के एक सांसद ने कांग्रेस यानी सीनेट में पाकिस्तान के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया है। इस बिल में पाकिस्तान को मिले प्रमुख गैर नाटो सहयोगी के दर्जे को खत्म करने की बात कही गयी है।
सूत्रों के मुताबिक रिपब्लिकन सांसद एंडी ब्रिग्स ने हाउस ऑफ कॉमन रिप्रेजेंटेटिव में यह प्रस्ताव पेश किया था। इसमे नाटो के विशेष पाकिस्तान के दर्जे को खत्म करने की बात कही गयी थी और नए दर्जे को दिए जाने के लिए खास शर्तों का जिक्र किया गया था।
आगे की कार्रवाई के लिए इन प्रस्ताव को विदेह समिति के समक्ष भेज दिया गया है। इस प्रस्ताव के मुताबिक पाकिस्तान को दोबारा गैर नाटो देश का सदस्य बनने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति को यह साबित करना होगा कि पकिस्तान ने अपनी सरजमीं पर हक्कानी नेटवर्क और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।
इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति को यह भी साबित करना होगा कि पाकिस्तान ने हक्कानी नेटवर्क को सुरक्षित ठिकाना मुहैया नही किया है। साथ ही यह भी बताना होगा कि पाकिस्तान की सरकार अफगान सरकार के साथ सामंजस्य बना रही है ताकि आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके। इसमे पकिस्तान अफगानी सीमा पर फैला हक्कानी नेटवर्क भी शामिल है।
इस प्रस्ताव के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति यह साबित करें कि पाकिस्तान ने हक्कानी नेटवर्क के मध्य स्तर के गुर्गों और वरिष्ठ आतंकी को गिरफ्तार करने में प्रगति दिखाई है और उनके गुनाहों के तहत उन पर मुकदमा चलाया गया है। इस सभी शर्तों को पूरा करने के बाद ही पाकिस्तान को दोबारा गैर नाटो देश का दर्जा देने पर विचार किया जाएगा।