श्री कांतीरावा स्टेडियम में खेले गए पीबीएल सीजन-4 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई रॉकेट्स और गत चैंपियंस हैदराबाद हंटर्स की टीम आमने-सामने थी। जहां मुंबई रॉकेट्स की टीम ने गत चैंपियंस हैदराबाद की टीम को 4-2 से मात दी और पीबीएल सीजन-4 के फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया। रविवार को अब मुंबई रॉकेट्स की टीम बेंगलुरु रैप्टर्स के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी।
सेमीफाइनल मैच में हंटर्स की टीम शुरूआत से ही नियंत्रण में नही दिख रही थी। और टीम पहले दो मैच हारने के बाद 0-3 के आकड़े से पीछे हो गई थी। लेकिन हैदराबाद की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपना ट्रंप मैच जितकर अपनी टीम के लिए दो अंक जोड़े। लेकिन सिंधु की जीत भी हैदराबाद की टीम को टूर्नामेंट में बनाए रखने में सफल नही हो पाई क्योंकि आंद्रेस एंटोनसेन ने मेन सिंग्लस के अगले मैच में जीत हासिल कर ली थी। जिसके कारण मुंबई की टीम फाइनल में पहुंच गई। इसके बाद युगल मैच खेला जाना था लेकिन विजेता की पुष्टी पहले ही हो चुकी थी इसलिए आखिरी मैच नही खेला गया।
सेमीफाइनल मैच का पहला मुकबला, पुरुष डब्लस मुकाबला था। जिसमें हैदराबाद की टीम से किम सा रांग और बोइन इसारा रॉकेट्स के ली वोंग देई और किम जी जंग के सामने थे। डबल्स मैच में मुंबई रॉकेट्स की टीम ने 14-14, 15-12 से जीत हासिल की थी और अपनी टीम को एक अंक से बढ़त दिलवाई थी।
दूसरे मुकाबले मे हैदराबाद हंटर्स से मार्क कालोउ और मुंबई रॉकेट्स से समीर वर्मा सामने आए थे। यह मुकाबले पुरुष सिंग्लस मुकाबला था। समीर इस मुकाबले में पूरी तरीके से मार्क कालोउ पर हावी दिखे और मैच के पूरे समय में वह अपने नियंत्रण में थे। जिसके बाद समीर ने मैच के शुरूआती दो राउंड 15-8 और 15-7 से अपने नाम कर लिए थे। मुंबई की टीम का यह ट्रंप मैच था तो टीम को 2 अंक मिले थे।
तीसरे मुकाबले में हैदराबाद से स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु और मुंबई रॉकेट्स श्रीयांशी परदेसी आमने-सामने थी। जहा सिंधु ने शुरुआती दो सेटो पर अपना कब्जा करते हुए मैच को 15-6 और 15-5 से जीत लिया।
अगले पुरुष सिंगल्स मुकाबले में मुंबई से आंद्रेस एंटोनसेन और हैदराबाद से ली ह्यून इल कोर्ट पर उतरे। जिसमें आंद्रेस एंटोनसेन ने 15-13 और 15-6 से जीत हासिल कर मुंबई की टीम को फाइनल में पहुंचाया।