एम.सी. मैरी कॉम की अभूतपूर्व छठी विश्व खिताब जीत ने उन्हें अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग एसोसिएशन (आईबा) की नवीनतम विश्व रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर पहुंचा दिया है।
48 साल के मैरी जो मणिपुर की रहने वाली है। उन्होने पिछले साल नबंवर में 48 किग्रा श्रेणी में विश्व चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। जो देश की राजधानी दिल्ली में ओयोजित हुआ था।
आईबा द्वारा लगाई गई अद्यतन रैंकिंग में, मैरी कॉम को 1700 अंकों के साथ भार विभाजन में चार्ट में सबसे शीर्ष स्थान पर रखा गया है।
36 साल की मैरीकॉम अब 2020 टोक्यो ओलंपिक की तैयारी में लगी हुई है। और उसके लिए वह अपना वजन 48 किग्रा से 51 किलो कर रही है क्योंकि ओलंपिक में 48 किलो ग्राम भार वर्ग का खिलाड़ी भाग नही ले सकता है।
तीनो बच्चो की मां मैरी के लिए साल 2018 बहुत शानदार रहा, जिसमें उन्होने राष्ट्रमंडल खेलो में गोल्ड मेडल जीता और पोलेंड टूर्नामेंट का भी खिताब अपने नाम किया। उन्होंने बुल्गारिया के प्रतिष्ठित स्ट्रैंड्जा मेमोरियल में भी रजत पदक जीता था।
अगर और भारतीय खिलाड़ियो की बात करे तो, पिंकी जागड़ा को आईबा की रैंकिंग में 51किलो ग्राम के भार वर्ग में 8वे स्थान में रखा है। एशियन सिल्वर मेडलिस्ट मनीषा माउन को भी 54 किलो ग्राम भार वर्ग में सामान्य स्थान पर रखा है।
पूर्व सिल्वर मेडलिस्ट सोनिया लेथर को 57 किग्रा वर्ग में दूसरा स्थान मिला है। जबकि वह 2018 में कुछ खास नही कर पाई और एशियन गेम्स में भी उन्हें खाली हाथ आना लौटना पड़ा था।
विश्व कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर (64 किग्रा), जिन्हें कुछ दिन पहले राष्ट्रीय चैंपियन का ताज पहनाया गया था, ने अपने भार वर्ग में चौथा स्थान हासिल किया। उनके बाद 16 वें स्थान पर पूर्व विश्व चैंपियन एल सरिता देवी थीं।
इंडिया की ओपन गोल्ड मेडलिस्ट और विश्व कांस्य पदक जीतने वाली लवलीन बोरगोहैन ने 69 किग्र में पांचवा स्थान हासिल किया है।
पुरुष मुक्केबाजो की रैंकिंग अभी जारी नही की गई है।