Fri. Nov 22nd, 2024
    कुम्भ मेले में जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए रिलायंस ने निकाला 'कुम्भ जियोफ़ोन'

    रिलायंस ने भी कुम्भ मेला में आने वाले यात्रियों की सहायता के लिए अपना योगदान दिया है। उन्होंने ‘कुम्भ जियोफ़ोन’ निकाला है जो उनके पुराने जियोफ़ोन का नया अवतार है। ‘कुम्भ जियोफ़ोन’ करोड़ो की भीड़ में श्रद्धालुओं को एक दूसरे से जुड़े रहने में मदद करेगा। इस कुंभ के दौरान, जियोफ़ोन तीर्थयात्रियों को उनके आध्यात्मिक अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए एक डिजिटल समाधान देगा।

    ‘कुम्भ जियोफ़ोन’ को भारत की इस श्रद्धेय परंपरा का सम्मान करने के लिए पेश किया जा रहा है। इस फ़ोन में जियो 4G डेटा होगा जिससे सभी तीर्थयात्री इसका पूरा पूरा लाभ उठा सकेंगे। इस फ़ोन में कई सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी-

    1. कुम्भ से जुड़ी सभी सुविधायों की सूचना 

    • कुम्भ के ऊपर जानकारी
    • वास्तविक समय यात्रा सूचना (विशेष ट्रेन या बस)
    • टिकेट की बुकिंग और अपडेट का सन्देश
    • स्टेशन पर यात्री आश्रय
    • इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर
    • एरिया का पूरा मैप
    • पूर्व-प्रकाशित स्नान और धार्मिक दिन का कार्यक्रम
    • रेलवे कैंप मेला और भी बहुत कुछ…

    2. कुम्भ में जीवन को सरल बनाने के लिए सुविधाएं और कार्य 

    • फॅमिली लोकेटर: उनके सटीक स्थान का पता करके अपने परिवारवालों को ढूँढना।
    • खोया पाया: अगर आप अपने परिवार और दोस्तों को नहीं ढूंड पाए तो ये उनसे मिलाने में आपकी मदद करेगा।

    3. कुम्भ के बारे में धार्मिक कंटेंट 

    • कुम्भ दर्शन: पुराने क्लिप के साथ जियोटीवी पर कुम्भ के विशेष कार्यक्रम और समारोह को प्रसारित करना।
    • कुम्भ रेडियो: चौबीस घंटे भगवान से जुड़े रखने के लिए धार्मिक भजन चलेंगे।

    4. जरूरी सूचनाएं 

    कुम्भ के आस पास या उसके अन्दर की सारी जरूरी खबरें और घोषणा आपके पास आसानी से पहुँच पाएगी।

    5. मनोरंजन 

    • खेल: आपके आगमन के दौरान और उसके बाद भी ऐसे कई खेल होंगे आपके मनोरंजन के लिए।
    • डेली क्विज: रोज़ आने वाले कुम्भ क्विज में हिस्सा लेकर आप कई सारे इनाम जीत सकते हो।

    जिओ के प्रवक्ता ने कहा-“जियोफ़ोन भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला फ़ोन इसीलिए बन पाया क्योंकि ये सुविधाएं ही ऐसी देता है। हमें इस तथ्य पर गर्व है कि अब भारत में हर कोई 501 रूपये जितने कम पैसे में स्मार्टफोन खरीद सकता है और इसमें ऐसी सुविधाएं हैं जो देश में बनी है, देश के लिए बनी है और देश ने बनाई है।”

    कुंभ कार्यशीलता

    • ये नयी कुम्भ कार्यशीलता, पुराने और नए दोनों जियोफ़ोन उपभोक्ता के लिए होगी।
    • उपभोक्ताओं को कुम्भ कार्यशीलता अपने जियोफ़ोन पर जियोस्टोर से मिल जाएंगी।
    • जियोफ़ोन पर आपकी शंकायों को दूर करने के लिए रिलायंस ने एक स्पेशल हेल्पलाइन नंबर बनाया है जो ‘1991’ है।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *