Thu. Dec 19th, 2024

    पाकिस्तान में भारतीय राजनयिकों के साथ उत्पीड़न की दोबारा खबरे आयी है। इस्लामाबाद के भारतीय राजनयिकों के निवासों में बीते मंगलवार को चार घंटे तक के लिए बिजली गुल की गई थी।

    आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक भारत ने इस मसले को पाकिस्तान के समक्ष उठाया है। भारत ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय को लिखी एक चिट्ठी में बताया कि राजनयिकों के निवास पर कोई बिजली खराबी नही थी, जान बूझकर बिजली काटी गई थी।

    21 दिसंबर को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय को राजनयिक के निवास पर बिजली कटौती की सूचना दे दी गयी थी। भारतीय उच्चायोग ने भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न होने का सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

    पाकिस्तानी मंत्रालय को लिखे नोट के मुताबिक राजनयिक के निवास पर सुबह 7:00 बजे से 10:45 तक बिजली नहीं थी। राजनयिक का निवास स्थान स्ट्रीट नंबर 18, सेक्टर एफ- 7/2 इस्लामाबाद है। भारतीय उच्चायोग ने कहा कि इस तरह की असुविधा अधिकारियों के परिवारजनों के लिए तकलीफदेह होती है।

    पाकिस्तान विदेश मंत्रालय से आग्रह है कि इस समस्या पर अपना ध्यान केंद्रित कर और सुनिश्चित करें कि भविष्य में ऐसी गक्ति दोबारा न हो।

    हाल ही में इस्लामाबाद के इस काम्प्लेक्स में कुछ लोगों ने छापा मारकर पानी और बिजली की सप्लाई को बंद कर दिया था। इसके बाद भारत ने नितमित तौर पर पाकिस्तान के समक्ष इस माह तक इस मुद्दे को उठाया था।

    इस काम्प्लेक्स में भारत के कई राजनयिक और कर्मचारी रहते हैं। ख़बरों के मुताबिक गैस की पाइपलाइन के बावजूद गैस की आपूर्ति को शुरू नहीं किया गया है। पकिस्तान के कई विभागों और विदेश मंत्रालय ने गैस आपूर्ति शुरू करने की अभी तक अनुमति नहीं दी है। सर्दियों की शुरुआत के कारण कर्मचारियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

    भारत ने पाकिस्तान के सामने अपने राजनयिकों के निवास स्थान से बिजली काटने के मुद्दे को भी उठाया है। पाकिस्तान में कई बार अधिकारिक बैठक के दौरान भी बिजली काट दी जाती है। दिसम्बर 10 को एक राजनयिक के घर में एक घुसपैठिये के जबरन घुसने की भी खबर है। इस मसले पर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए, भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मुद्दे को पाकिस्तान के समक्ष उठाया है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *