Sat. Nov 23rd, 2024
    विश्व युद्ध के महानायक

    अमेरिका के सबसे वृद्ध व्यक्ति और द्वितीय विश्व युद्ध के जांबाज़ सैनिक रिचर्ड ओवर्टन का 112 वर्ष  कीउम्र में टेक्सास में देहांत हो गया है। उन्होंने साभी काले लोगों की इकाई में तीन साल तक कार्य किया था।

    साल 2013 में तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुजुर्ग योद्धा को वेटरन डे पर सम्मानित किया था। वह अपनी लम्बी उम्र को भगवान का आशीर्वाद मानते थे। हालांकि वह सिगार और शराब के शौक़ीन थे।

    ओवर्टन ने कहा था कि वह 12 वर्ष की उम्र से सिगार का सेवन कर रहे हैं और अब वह प्रतिदिन 12 सीआर तक पी जाते हैं। वह 30 वर्ष की उम्र में अपने स्वेइच्छा से सेना में शामिल हुए थे। उन्होंने 1887 वें इंजिनियर एविएशन बटालियन में भी कार्य किया था हालांकि जापान के पर्ल हार्बर में पर आक्रमण के पश्चात् वह इस पद पर अधिक समय तक टिक नहीं पाए थे।

    जंग के बाद मृतकों के शवों को हटाने के बाबत ओवर्टन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि “हमारी मुलाकात वहां हुई जहां हमारे सिर पर गोलियों की बौछार हो रही थी।” ओवर्टन का जन्म साल 1906 में हुआ था। उन्होंने अपने जीवन का अधिकतर वक्त ऑस्टिन में गुजारा था।

    ओवर्टन का सम्मान करते हुए, उनके 111 वें जन्मदिन पर ऑस्टिन सिटी काउंसिल स्ट्रीट का नाम बदलकर उनके नाम रिचर्ड ओवर्टन एवेन्यू रख दिया था। यहाँ उन्होंने अपने जीवन के 70 वर्षों से भी अधिक समय व्यतीत किया है।

    टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबोट ने उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके तेज़ दिमाग और दयालुपन से काफी लोग प्रभावित हुए थे, मैं ओवर्टन को जानकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *