Thu. Dec 19th, 2024
    रिलायंस जिओ 509, 799 रूपए प्लान

    रिलायंस जिओ ने 309 रूपए वाले जिओ दन दना दन ऑफर की वैधता को घटाकर नया प्लान निकाला है। इसके अलावा जिओ ने पुराने ऑफर्स को बदलकर नए प्लान्स बाजार में लांच किये हैं। जिओ ने पुराने दन दना दन ऑफर की वैधता को 84 दिन से बदलकर अब सिर्फ 56 दिनों के लिए कर दिया है।

    आपको बता दें कि जिओ ने अप्रैल में दन दना दन ऑफर लांच किया था। जिओ का यह ऑफर लोगों के बीच बहुत ही प्रचलित हुआ था। अब चूँकि दन दना दन ऑफर ख़तम होने को जा रहा है, कंपनी ने नए ऑफर निकल दिए हैं। अब 309 रूपए में आपको 84 दिनों की बजाय 56 दिनों के लिए 56 जी.बी. देता मिलेगा। इसके अलावा 349 रूपए में आपको 20 जी.बी. देता मिलेगा जिसपे प्रतिदिन डेटा इस्तेमाल की कोई लिमिट नहीं होगी। इसके अलावा कंपनी ने 399 रूपए में 84 दिनों के लिए 84 जी.बी. डेटा देने का एलान किया है। इस समय यह ऑफर सबसे किफायती लग रहा है।

    जिओ ऑफर्स

    पोस्ट पेड यूज़र्स के लिए 399 रूपए में तीन महीने के लिए 90 जी.बी. डेटा देने का एलान किया है। इसके अलावा कंपनी ने एक नयी सूची जारी की है जिसमे कंपनी के सभी नए ऑफर्स के बारे में बताया है।

    जानिये जिओ के सभी नए ऑफर्स के बारे में

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।