Tue. Nov 5th, 2024
    मिताली राज

    हाल ही में रमेश पोवार और मिताली राज के बीच हुआ विवाद अब पूरी तरीके से खत्म हो गया है क्योकि भारतीय महिला टीम को डब्लयू वी रमन के रुप में एक नया कोच मिल गया है। विवाद खत्म होने के बाद अब भारतीय महिला एकदिवसीय टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा है कि वह और उनका परिवार पिछले कुछ समय से बहुत तनावपूर्ण समय से गुजरे थे, लेकिन अब आगे न्यूजीलैंड दौरा सामने है, तो अब दोबारा क्रिकेट में ध्यान केंद्रित करने का समय आ गया है।

    मिताली राज हाल ही में रमेश पोवार के साथ खड़े हुए विवाद को लेकर चर्चा में आई थी। वेस्टइंडीज में खेले गए टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मिताली राज को टीम में जगह नही दी गई थी, जिसके बाद देश लौटने के बाद मिताली राज ने कोच रमेश पोवार के ऊपर उन्हें अपमान और उनके साथ पक्षपात करने का आरोप लगाया था। यह विवाद लोगो के सामने तब आया था जब मिताली राज और कोच रमेश पोवार दोनो ने बीसीसीआई को पत्र लिखा था और दोनो के पत्रो की बाते लीक हो गई थी।

    चयनकर्ताओ ने मिताली राज के ऊपर अपना विश्वास बनाए रखा और उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 टीम में जगह दी है, और वह पांच वनडे मैचो में टीम की कप्तानी भी करेंगी।

    मिताली ने एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, “जिस तरह से चीजों पर रोक लगाई गई, वह बहुत अच्छे स्वाद में नहीं थी। इसने हर किसी को एक अलग तरीके से प्रभावित किया।”

    “मैं बस यह कहना चाहती हूं पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे माता-पिता के लिए तनावपूर्ण  और इस विवाद से मेरे आसपस के लोग भी प्रभावित हुए, इस विवाद से महिला क्रिकेट टीम को सुर्खिया मिली जिसकी जरुरत नही थी।”

    भारतीय महिला टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे और तीन टी-20 मैचो की सीरीज खेलनी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच 24 जनवरी को नैपियर में खेला जाएगा।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *