Sat. Nov 23rd, 2024
    ब्रेंडन मैकुलम

    ब्रैंडन मैकुलम इस साल आईपीएल नीलामी में किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा नही चुने गए, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के लिए किसी भी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अपने हाथ नही उठाए और आईपीएल नीलामी के दोनो दौर में वह नही बिक पाए। यह मैकुलम के फैंस के लिए एक धक्के की बात थी जिन्होने अबतक आईपीएल के सारे सीजन खेले थे। लेकिन 2018 में वह अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नही कर सके, जिसके कारण उनको इस सीजन किसी फ्रेंचाइजी ने नही चुना।

    मैकुलम ने आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा मिले अपमान के लिए प्रतिक्रिया व्यक्त कि और जल्द ही अपने करियर के बाकी के क्रिकट से सन्यास लेने की बात की। ” रेडियो स्पोर्ट से बात करते हुए मैकुलम ने कहा की कभी-कभी चीजे ऐसी हो जाती है, मैंने इससे पहले पूरे 11 सीजन आईपीएल में खेला है और कुछ स्तर पर आपको खेल सामाग्री से दूर संक्रमण की जरूरत है।” मैकुललम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास 2016 मे ले लिया था, लेकिन वह अबतक टी-20 टूर्नामेंट में भाग ले रहे थे।

    ” हर अच्छी चीज का एक अंत होता है, और यह देखना बहुत अच्छी बात है बाकि के न्यूजीलैंड के खिलाड़ी इस सीजन की नीलामी में बिके है, मैं इससे ज्यादा परेशान नही हूं, और मैं बाकी खिलाड़ियो को आईपीएल के अगले सीजन के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”

    मैकुलम ने पहले आईपीएल सीजन के पहले मैच मे कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए नाबाद 158 रन की पारी खेली थी, उन्होने 2008 से 2010 तक कोलकाता की तरफ से खेला उसके बाद वह 2011 मे कोच्चि टस्कर्स  में शामिल हो गए थे।

    उसके बाद सीजन 2012-13 के लिए वह दोबारा कोलकाता की टीम से खेलते नजर आए थे और उसके अगले दो साल फिर उन्होने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेला। उसके बाद भी मैकुलम की टीम बदलने का सिलसिला चलता रहा और एक साल उन्होने गुजरात लायंस की तरफ से खेला और फिर आखिरी के दो सीजन में वह रॉयल चैलंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेले थे।

    उनकी फ्रेंचाइजी ने उनके पिछले सीजन के बेकार प्रदर्शन की वजह से उनको नीलामी में उतारा था, 2018 आईपीएल में उन्होने 6 मैच 127 रन बनाए थे। मैकुलम का इस सीजन नीलामी के लिए आधार मूल्य 2 करोड़ था यह भी एक वजह हो सकती है कि फ्रेंचाइजी उन पर इतना पैसा नही लगाना चाहती है। उन्होने अभी तक खेले गए 109 मैचो में 2881 रन बनाए है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *