ऑलराउंडर हमेशा ही टीम के लिए सुपरस्टार साबित होता है इसलिए ही नही कि उसके पास कई कौशलताए होती है बल्कि वह शेरदिल खिलाड़ी होते है क्योकि वह बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में अपना पूरा प्रयास लगाते है।
ऑलराउंडर को मैच के तीनो विभागो मे बहुत शारीरिक प्रयास लगाना होता है और हर मैच में उसी उत्साह से खेलने बहुत बड़ी बात होती है, मैच में इनके ऊपर बहुत उम्मीद टिकी होती है।
ऐसे में एक उदाहरण के रुप में हम हार्दिक पांड्या की बात करते हैं। पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ गाले में उन्होने टेस्ट डेब्यू किया था उसके बाद इस ऑलराउंडर ने सितंबर में इंग्लैंड के ओवल में लगी चोट से पहले लगातार 11 टेस्ट मैच खेले थे।
उनकी बैक इंजरी से टीम मैनेजमेंट बहुत दुखी था और भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले कहा था कि उनकी कमी हमें बहुत खलेगी।
लेकिन अब इस 25 साल के ऑलराउंडर के लिए एक खुशी की बात सामने आयी है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के साथ शुक्रवार तक टीम में जुड़ जाएंगे।
कप्तान विराट कोहली ने भी टेस्ट सीरीज से पहले कहा था कि हमें ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाज बॉलिंग ऑलराउंडर की कमी खलेगी, हम खुश होंगे अगर पांड्या जल्दी टीम से जुड़ जाते है तो। ” हर टीम में एक खिलाड़ी होता है, तो पांड्या हमारे लिए एक महान खिलाड़ी है, हार्दिक पांड्या टीम के साथ नही है यह एक चिंता का सबब है।”
अगल टेस्ट मैच में हार्दिक पांड्या हनुमा विहारी की जगह नंबर-6 पर खेल सकते है, टीम चार तेज गेंदबाजो और छह बल्लेबाजो के साथ उतर सकती है। अगर अश्विन अगले मैच के लिए पूरी तरह फिट होते है तो टीम अगले मैच में तीन तेज गेंदबाजो के साथ उतरेगी और अश्विन नंबर-7 पर खेलेंगे।
अगले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के ओपनर के रुप में भी बदलाव हो सकता है और मयंक अग्रवाल मेलबर्न में अपना डेब्यू कर सकते है। केएल राहुल और मुरली विजय ने एडिलेड टेस्ट के बाद पर्थ टेस्ट मैच में भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नही किया था, ऐसे में इन दोनो में से एक की छुट्टी पक्की है। विजय और राहुल ने पहले दो टेस्ट में 49 और 48 रन बनाए है।