Thu. Nov 14th, 2024
    जम्मू कश्मीर के मसले पर इमरान खान ने दिया विवादित बयान

    जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पुलिस कार्रवाई के दौरान सात नागरिकों की मौत हो गयी थी। इस पर इमरान खान ने भारत को संयुक्त राष्ट्र में घसीटने की धमकी दी थी। भारत ने इसका पलटवार करते हुए कहा कि इमरान खान को अपने काम से मतलब रखना चाहिए।

    भारत का पलटवार

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान को दूसरे देशों के मसलों में दखलंदाजी करने से बेहतर, अपने मामलों पर ध्यान देना चाहिए जहां सब कुछ उथल पुथल है।

    रवीश कुमार ने कहा कि “मेरे ख्याल से यह अच्छा होगा यदि इमरान खान अपने काम से मतलब रखे और जरा अपने घरेलू मसलों पर ध्यान दें, जहां सब बिखर रखा है।

    आतंक पर कारवाई करें, हमसे दूर रहे

    रवीश कुमार ने कहा कि इमरान खान को अपनी सरजमीं से आतंवाद को संचालित कर रहे समूहों के खिलाफ कार्रवाई पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से ऐसे बयान ‘निष्ठहीनता’ और ‘कपट’ का प्रदर्शन करते हैं।

    उन्होंने कहा कि हम कबसे मांग कर रहे हैं कि आतंकी समूहों कोा पने सरजमीं का इस्तेमाल मत करने दो, जो पडोसी मुल्कों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते हैं। उन्होंने कहा कि आतंकी समूहों के खिलाफ अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।

    पुलवामा की घटना

    रविवार को पुलवामा जिले में पुलिस कार्रवाई के दौरान सात नागरिकों की मृत्यु हो गयी थी, जिसकी इमरान खान ने आलोचना की थी। पुलिस की गोलीबारी के दौरान सामने भीड़ इकठ्ठा हो गयी थी, जहां पुलिस ने सुबह ही तीन आतंकियों को मार गिराया था।

    अपने विवादित बयान में इमरान खान ने इस मसले को यूएन में उठाने की धमकी दी थी। इमरान खान ने गुरूवार को यूएन के सचिव ऐंटोनिओ गुएटरेस को कश्मीर में कथित मानवधिकार के उल्लंघन पर ध्यान केन्द्रित करने को कहा था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *