प्रतिबंधित पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज नासिर जमशेद के ऊपर गुरुवार को ब्रिटेन की राष्ट्रीय एजेंसी ने क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग की जांच के हिस्से के रुप में रिश्वत लाने का आरोप लगााया।
जमशेद को अगस्त में 10 साल तक स्पॉट फिक्सिंग घोटाले में भ्रष्टाचार विरोधी ट्रिब्यूनल द्वारा प्रतिबंधित किया गया था, जिसने 2017 में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान फिक्सिंग की थी।
एनसीए ने कहा जमशेद के साथ ब्रिटिश राष्ट्रीय युसफ अनवर और मोहम्मद इजाज को पाकिस्तान और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्ववार आयोजित टूर्नामेंट में स्पॉट फिक्सिंग की जांच के हिस्से के रुप में फरवरी 2017 में गिरफ्तार किया गया था।
अभियोजकों ने तीनों को रिश्वत देने के लिए लिखित सम्मन भेजा अब यह तीनो खिलाड़ी 15 जनवरी को मैनचेस्टर मजिस्ट्रेट्स कोर्ट के सामने उपस्थित होंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कानूनी सलाहकार तफजुल रिज़वी ने कहा कि इस स्पॉट फिक्सिंग के सबसे मजबूत स्तंभ जमशेद थे।
पीएसएल के दौरान फिक्सिंग के लिए सरजील खान और खालिद लतिफ को उनकी भूमिका से पांच साल का बैन मिला है, वही तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान और ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज को छोटा निलंभन मिला है।
ब्रिटेन ने पहले भी क्रिकेट मैच फिक्सिंग में सुनवाई की है। साल 2011 में, पाकिस्तान क्रिकेटर सलमान भट्ट और मोहम्मद आसिफ भी इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में फिक्सिंग के आरोपी पाए गए थे। जहा अभियोजको ने उन्हे अंतरारष्ट्रीय क्रिकेट में भारी भ्रष्टाचार का दोषी पाया था।
वही पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपने ऊपर फिक्सिंग का आरोप स्वीकार किया था, जिसके बाद वह वह दोबारा अब पाकिस्तान की टीम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे है।