Sun. Jan 19th, 2025

    रिलायंस जिओ ने 2018 में अपनी औसत स्पीड में गिरावट के बावजूद अभी भी वह डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में शीर्ष पर है। यह आंकड़े भारत के दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने जारी किये हैं।

    जिओ की सबसे तेज़ डाउनलोडिंग स्पीड

    TRAI ने बीते महीने अक्टूबर में जिओ की औसत स्पीड 22.3 Mbps रिपोर्ट की थी जोकि वर्तमान महीने में घटकर 20.3 Mbps हो गयी है। इस साल स्पीड का गिरने एवं उठने का ही सिलसिला ज़ारी रहा है कभी कम तो कभी ज्यादा स्पीड रही। पिछले साल की उच्चतम औसत स्पीड 25.6 Mbps रही थी।

    एयरटेल नेटफ्लिक्स ऑफर
    एयरटेल

    यदि हम एयरटेल की बात करते हैं तो हमें अक्टूबर की तुलना में नवम्बर में सुधार देखने को मिला। गत महीने जहां एयरटेल की औसत स्पीड 9.5 Mbps वह अब तनिक सी सुधरकर नवम्बर में 9.7 Mbps हो गयी है। पूरे साल एयरटेल की स्पीड 9 से 10 Mbps के मध्य ही मामूली बदलावों के साथ स्थिर रही है।

    आईडिया रहा सबसे डाउनलोडिंग स्पीड में सबसे पीछे

    हालांकि वोडाफ़ोन आईडिया अब मिलकर एक हो गए हैं लेकिन TRAI ने इसके बावजूद इन दोनों ऑपरेटर के परिणाम अलग अलग साझा किये। वोडाफ़ोन ने इस महीने भी पिछले महीने की तरह तीसरे स्थान पर टिका रहा। इसकी स्पीड में भी थोडा सुधार आया है। पिछले महीने इसकी स्पीड 6.6 Mbps थी जो वर्तमान महीने में बढ़कर 6.8 Mbps हो गयी है। इसके साथ वोडाफ़ोन को तीसरा स्थान मिला।

    आईडिया सेलुलर सबसे पिछड़ा साबित हुआ एवं इस महीने इसकी स्पीड में और भी गिरावट दर्ज की गयी। पिछले महीने जहां इसकी स्पीड 6.4 Mbps थी वह अब वर्तमान महीने में गिरकर 6.2 Mbps हो गयी।

    अपलोड स्पीड के मामले में सबसे आगे आईडिया

    4G अपलोड स्पीड की यदि बात की जाए तो कहानी बदल जाती है। डाउनलोडिंग स्पीड में जहां आईडिया सबसे नीचे था वहीँ अपलोडिंग स्पीड के मामले में यह शिखर पर है।

    ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में आइडिया की 5.6 एमबीपीएस की औसत अपलोड स्पीड थी, इसके बाद वोडाफोन 4.9 एमबीपीएस, 4.5 एमबीपीएस के साथ जिओ और एयरटेल की 4 एमबीपीएस गति रही। वोडाफोन और एयरटेल ने औसत अपलोड स्पीड में सुधार दर्ज किया, जबकि आइडिया और जियो की गति में गिरावट दर्ज की गयी।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *