ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर गेंदबाज नाथन लॉयन का भारतीय टीम के खिलाफ प्रदर्शन हमेशा से बहुत शानदार रहा है, और पर्थ टेस्ट मैच में भी उन्होने अपने 8 विकेट की बदौलत टीम को दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करवायी थी और पूरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी की धज्जियां उड़ा दी थी। उनको अपने इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दा मैच का अवार्ड दिया गया था।
भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने विराट कोहली और उनकी टीम को एक संदेश देते हुए कहा कि टीम को नाथन के खिलाफ अगले टेस्ट मैच में और आक्रमकता से उतरना होगा और अगले मैच में उनको विकेट देने से बचना होगा।
इंडिया टीवी से बात करते हुए गांगुली ने कहा ” मैंने विराट कोहली को एक संदेश भेजने का विचार किया था, लेकिन मैंने अभी भेजा नहीं। मैं उन्हें बताना चाहता था कि आप महाद्ववीप के बाहर स्पिन गेंदबाज को विकेट देने से बचो। इसमें कोई संदेह नही है कि नाथन लॉयन एक महान स्पिन गेंदबाज है, लेकिन शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन और ग्रीम स्वान भी थे।”
“उन्होने ऑफ स्टंप के बाहर उनकी कई गेंदो को छोड़कर बहुत सम्मान दिखाया है, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें इन गेंदो पर अधिक हमला करना चाहिए था और कम से कम 300-350 के बीच रन मारने चाहिए थे।”
भारत के पूर्व बल्लेबाज सौरव गांगुली भारत के बैटिंग से खुश नही है क्योकि भारतीय बैटिंग ऑर्डर हर बार बल्लेबाजी में नाकाम हो रहा है और 2014 ऑस्ट्रेलिया टूर के मुकाबले अभी बल्लेबाजी की बैटिंग फीकी है।
” भारत के टॉप-ऑर्डर के बल्लेबाजो के लिए कहना चाहूंगा की यह तुम्हारा पहला ऑस्ट्रेलिया टूर नही है, तुम यहा पर पहले भी खेले हो। हालांकि पहले के दौरो से उनकी बल्लेबाजी में सुधार है लेकिन पर्थ में जो बल्लेबाजी की उसके बारे में क्या बोला जाए कुछ समझ नही आता। विराट कोहली और चतेश्वर पुजारा के अलावा कोई और रन नही बना रहा है और यह टीम के लिए अच्छी बात नही है। अगर भारत को सीरीज जीतनी है तो सभी बल्लेबाजो को योगदान देना होगा।”