आम आदमी पार्टी को 2019 लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पैसों की सख्त जरूरत है और उसे पैसों की जरूरत इय्नी ज्यादा है कि उसने भारतीय जनता पार्टी से ही 1 लाख रुपये चंदा मांग लिया। लेकिन इसके पीछे एक कहानी है।
2 महीने पहले दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को 1.11 लाख रुपये डोनेट करने का वादा किया था लेकिन शर्त ये थी कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को दिल्ली मेट्रो के फेज 4 को मंजूरी देनी होगी।
अक्टूबर में मनोज तिवारी ने ट्वीट किया था – “अरविन्द केजरीवाल जी, जिन लोगों ने आपको चुना है उन्हें सजा मत दीजिये। दिल्ली ने आपको 70 में से 67 सीटें दी लेकिन आप उन्हें मेट्रो नहीं दे रहे। अगर आपको डोनेशन चाहिए तो आपको मेट्रो का फेस 4 मजूर करना होगा और मैं आपको 1,11,000 रुपये का डोनेशन दूंगा।”
दिल्ली मेट्रो फेज 4 परियोजना अटक गई थी इसमें बाहरी दिल्ली को सेन्ट्रल देल्ली से कनेक्ट करना था। बुधवार को आम आदमी पार्टी की सरकार ने फेज 4 को मंजूरी दे दी लेकिन वो मनोज तिवारी का वादा नहीं भूली। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष को वादा याद दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी ने एक ट्वीट किया।
आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया कि “आशा है मनोज तिवारी इ आप वादा करके भाजपा और नरेंद्र मोदी की तरफ उसे जुमला नहीं बताएँगे। डोनेट करके अपना वादा निभाएं और डिजिटल इण्डिया के भागीदार बने।”
आशा है @ManojTiwariMP जी @BJP4India और @narendramodi जी की तरह वादा करके उन्हें जुमला नहीं बताएँगे।
निचे डोनेशन लिंक दिया है इस पर जाकर कृपया आप ऑनलाइन डोनेट कर अपना वादा निभाने के साथ ही डिजिटल इंडिया के भी भागीदार बन सकते है।https://t.co/dEzaHdTBRwhttps://t.co/MNhzP6XhaB— AAP (@AamAadmiParty) December 19, 2018
ट्वीट के साथ ही उन्होंने डोनेट करने के लिए एक लिंक भी दिया।
आप ने अक्टूबर में “आप का दान, राष्ट्र का निर्माण” नाम से एक डोनेशन कैम्पेन लॉन्च किया था जिसमे हर महीने 100 रुपये तक भी डोनेट किया जा सकता है। दिल्ली के टाल कटोरा स्टेडियम में अरविन्द केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं के सामने इस कैम्पेन को लांच किया था।
दिल्ली मेट्रो फेज 4 में इन्द्रलोक – इन्द्रप्रस्थ , मुकुंदपुर – मौजपुर, तुगलकाबाद – एरोसिटी, जनकपुरी-आर के आश्रम, लाजपत नगर-साकेत सी ब्लाक और रिठाला-नरेला को आपस में जोड़ा जाएगा।