मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जो अपनी विनोदी (ह्यूमर) टिप्पणी और वन लाइनर के लिए जाने जाते हैं, ने बुधवार को एक बार फिर अपनी विनोदी बुद्धि को प्रदर्शित किया।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में हुए हालिया हार के बावजूद जरा भी परेशां नहीं दिख रहे, चौहान भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे उसी दौरान उन्होंने कहा कि वो कहीं नहीं जा रहे हैं।
अपनी ‘मामाजी’ छवि के अनुरूप, चौहान ने कहा, “चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है कि उनके साथ क्या होगा। मैं, शिवराज सिंह चौहान, अभी भी यहां हूं। टाइगर अभी जिंदा है।” उनके इतना कहते ही वहां मौजूद लोग ठहाका लगा कर हंस पड़े।
चौहान ने नया घर ले लिया है लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री आवास को खाली नहीं किया है।
15 सालों तक देश के सबसे बड़े राज्य पर शासन करने के दौरान शिवराज ने अपनी पहचान ‘मामा जी’ के तौर पर बनाई। एक उदार और अभिभावक के तौर पर महिलाओं और खासकर युवाओं में उनकी काफी लोकप्रियता रही।
चुनाव हारने के बाद भी शिवराज ने कमलनाथ के शपथग्रहण में पहुँच कर जिस उदार ह्रदय और गर्मजोशी का परिचय दिया उसने सबका दिल जीत लिया था। ट्विटर पर शिवराज के व्यवहार की काफी तारीफ़ हुई थी।
शिवराज ने कमलनाथ के उस बयान की भी आलोचना की थी इसमें उन्होंने कहा था कि यूपी-बिहार के लोगों की वजह से मध्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाता।
शिवराज ने कमलनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि “मध्य प्रदेश को देश का दिल कहते हैं। जो भी यहाँ आता है, वो यहीं का हो कर रह जाता है।”