कुछ समय पहले ही वोडाफ़ोन ने 169 रूपए का एक अनलिमिटेड प्लान लांच किया था जिसके तहत अनलिमिटेड लोकल एवं राष्ट्रीय कालिंग मिलती थी एवं रोज़ 1 GB 4G डाटा मिल रहा है। इसके साथ ही जिओ का भी 149 रूपए का अनलिमिटेड प्लान है। इन्हीं दोनों प्लान की टक्कर में एयरटेल ने हाल ही में एक प्लान लांच किया है।
नए प्लान का विवरण :
एयरटेल के इस नए प्लान का मूल्य 169 रूपए रखा गया है। इतना मूल्य चुकाकर आपको 28 दिन के लिए अनलिमिटेड लोकल एवं राष्ट्रीय कॉल मिलती हैं एवं आप रोज़ 100 फ्री sms भेज सकते हैं। इसी के साथ आपको हर रोज़ 1 GB डाटा मिलता है। इससे आशय है की आप 28 दिनों में 28 GB इन्टरनेट का उपभोग कर पायेंगे।
यह उस प्लान का संशोधन है जिसमे जनवरी तक 500 MB दैनिक डाटा मिलता था। लेकिन अब इसे बढाकर 1 GB कर दिया गया है एवं इसमें दैनिक फ्री 100 sms भी जोड़ दिए गए हैं।
एयरटेल vs वोडाफ़ोन ₹169 प्लान
यदि तुलना की जाए तो वोडाफ़ोन एवं एयरटेल दोनों ही 169 रूपए में समान ही लाभ दे रहे हैं जैसे दैनिक 1 GB डाटा, 100 दैनिक फ्री sms एवं unlimited कालिंग आदि। ये दोनों ही प्लान 28 दिनों के लिए हैं।
एयरटेल ₹169 प्लान vs जिओ ₹149 प्लान
एयरटेल के 169 रूपए के प्लान के लाभों के बारे में हम जान ही चुके हैं। यदि एयरटेल एवं जिओ के इन दोनों प्लान की तुलना की जाए तो हम देखते हैं जिओ कम मूल्य में 1.5 GB दैनिक डाटा दे रहा है वहीँ एयरटेल इससे ज्यादा मूल्य में 1 GB दैनिक डाटा दे रहा हैं। कुल 28 दिन में जहां एयरटेल केवल 28 GB दे रहा हैं वहीँ जिओ कम मूल्य में 28 दिन में कुल 42 GB डाटा दे रहा है।
दोनों प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है बस इन दो प्लान में फरक इतना है की जिओ का प्लान थोडा सस्ता है एवं यह रोज़ का 1.5 GB डाटा दे रहा है। आप देख सकते हैं इन दोनों प्लान में से जिओ का प्लान ही एक अच्छा विकल्प होगा।