Thu. Dec 19th, 2024
    बीएचयु

    बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में हुए विवाद को लेकर पुरे देश में चर्चा हो रही है। यूनिवर्सिटी में हुए लाठीचार्ज के बाद बवाल मच गया। विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा भी था। मामले के शांत होने पर यूनिवर्सिटी के वीसी छात्राओं से मिलने गर्ल्स हॉस्टल पहुंचे, वहां उन्होंने छात्रों से बात की। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस मामले के बाद चीफ प्रॉक्टर के पद पर महिला को नियुक्त किया है।

     

    इस पुरे मामले को शांत करवाने के लिए कुलपति प्रो गिरीशचंद्र त्रिपाठी त्रिवेणी महिला छात्रावास पहुंचे और समस्याएं सुनी। उधर डॉ रायना सिंह को यूनिवर्सिटी का नया चीफ प्रॉक्टर बनाया गया है। छात्रों पर लाठीचार्ज से उपजे विवाद के बीच यूनिवर्सिटी को महिला चीफ प्रॉक्टर मिली है।

     

    प्रशासन ने मौजूद छात्रों को प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है। साथ ही यूनिवर्सिटी प्रशासन की और अबतक की गयी कार्यवाई की जानकारी भी दी गई।

     

    कुलपति ने बताया कि मुख्यद्वार सहित अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे है। बीएचयू में महिला सुरक्षाकर्मी भी तैनात की जाएगी। कैंपस में ख़राब स्ट्रीट लाइट को भी ठीक किया जायेगा। उन्होंने यूनिवर्सिटी को लेकर आगे बताया कि यूनिवर्सिटी कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए नई योजना बनाई जा रही है, जिसे जल्द लागु किया जायेगा।