बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग चार्ट में एक लंबी छलांग लगाई है और वह इस वक्त एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की रैंकिंग में 5वें स्थान पर आ गए है।
रहमान ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई 3 मैचो की वनडे सीरीज में 5 विकेट लिए थे, जिसके चलते वह आईसीसी रैंकिंग में 695 प्वाइंट्स के साथ पांचवे स्थान पर आ गए है।
महेदी हसन जो की वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचो की सीरीज में सबसे बहतरीन गेंदबाज थे और जिन्होने 16.33 की औसत से इस पूरी सीरीज में छह विकेट चटकाए थे, उन्होने 19 पायदानो की छलांग लगाकर 28वें स्थान पर आ गए है, वही बांग्लादेश के कप्तान मोर्ताजा जिन्होनें वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैच में छह विकेट चटकाए थे उन्होनें 10 पायदानो की छलांग लगाकर 23वां स्थान हासिल किया है।
"Winning eight out of 12 ODI series shows we've progressed' – Mashrafe Mortaza is delighted with how Bangladesh have evolved in the format.
➡️ https://t.co/vda9cxUsmu pic.twitter.com/H0VonqLnPQ
— ICC (@ICC) December 15, 2018
शाकिब-अल-हसन इस वक्त गेंदबाजो की वनडे रैंकिंग में 26वे स्थान पर हैं, वह बांग्लादेश के चौथे खिलाड़ी है जो टॉप-30 में शामिल हैं।
वही बांग्लादेश की टीम के इस खिलाड़ी के लिए एक और खुशी की बात है, वह ऑलराउंडरो की लिस्ट में अफगानिस्तान के राशिद खान से सिर्फ एक अंक पिछे है और इस वक्त दूसरे स्थान पर हैं। ऑलराउंडरो की लिस्ट में रहमान 32वें तो महेदी हसन 38वें स्थान पर है।
वही वेस्टइंडीज की टीम की बात करे तो उनका प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैचो में फीका नजर आया लेकिन उनकी टीम के दो खिलाड़ी शाई होप और कीमो पॉल ने इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसके चलते उन्होनें भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया हैं।
शाई होप ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैचो की सीरीज में दो शतक जड़े थे जबकि कोई और खिलाड़ी इस सीरीज में एक शतक नही जड़ पाया और वह अपने इस प्रदर्शन की वजह से 16 पायदानो की छलांग लगाकर बल्लेबाजो की एकदिवसीय रैंकिंग में टॉप-8 में आ गए है। उनके नाम अभी 780 रैटिंग प्वाइंट्स है।
वही युवा कीमो पॉल ने भी दूसरे वनडे मैच में बैट से टीम के लिए अहम भूमिका निभाई थी और टीम को दूसरा वनडे मैच जीतवाया था, वही उन्होने इस सीरीज में तीन मैचो मे चार विकेट लिए थे, और उन्होने सबसे लंबी छलांग लगायी हैं वह बल्लेबाजो की रैंकिंंग में 96 पायदानो की छलांग लगाकर 188वें स्थान पर है, तो वही गेंदबाजो की रैंकिंग में उन्होने 28 पायदानो की छलांग लगाकर 146वा स्थान हासिल किया है और ऑलराउंडर की लिस्ट में 43 पायदानो की छलांग लगाकर 151 स्थान हासिल किया है।
Bangladesh put in a clinical team performance to claim an ODI series win over the Windies.#BANvWI | REPORT👇https://t.co/6IlQ6VyS9X pic.twitter.com/KJuHxN5bMs
— ICC (@ICC) December 14, 2018
वही बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 712 रैंकिंग प्वाइंट हासिल किए है औऱ वह इस वक्त बल्लेबाजो की रैंकिंग में 15वें स्थान पर हैं, उनको अलावा सौम्या सरकार 42वे औऱ लिटन दास 98 स्थान पर आ गए है।