Tue. Dec 24th, 2024
    माइकल वॉन

    इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि पर्थ टेस्ट मैच के लिए जो हरियाली पिच बनायी गयी है कही ऑस्ट्रेलिया की टीम पर वह फैसला उलटा ना पड़ जाए।

    माइकल वॉन ने फॉक्सस्पोर्ट्स  से बात करते हुए कहा कि ” इंग्लैंड और एडिलेड मे भारत के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा का गेंद से आक्रमक देखकर मुझे लगता है कि वह इस पिच का धन्यवाद कर रहे होंगे और रात को आराम से सोए होंगे।”

    माइकल वॉन ने यह भी कहा कि ” भारत के इन तीन तेज गेंदबाजो के अतिक्रमण ने ऑस्ट्रेलिया के तीन तेज गेंदबाजो को पछाड़ दिया, वह लाजवाब रहे है। आस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच के लिए बहुत बड़ा जोखिम उठाया है।” भारत के जसप्रीत बुमराह, शमी और ईशांत शर्मा ने एडिलेड मे खेले गए मैच मे अहम भूमिका निभाई थी और 20 विकेट में से अपने नाम 14 विकेट किए थे।

    ‘उन्होने यह भी कहा कि उनको एेसी पिच बनानी चाहिए थी जिससे वह भारत के बल्लेबाजो को आसानी से आउट कर सके, लेकिन एडिलेड का मैच देखकर मुझे नहीं लगता की यह पिच उस लायक पिच है, जो भारतीय बल्लेबाजो को मुश्किल मे डाल सके। इस पिच को देखकर लगता है इसमे भारत के बल्लेबाज और देर तक बल्लेबाजी करेंगे।’

    वॉन ने यह भी कहा कि मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन ऐडिलेड मे खेले गए टेस्ट मैच की दूसरी इनिंग मे ठीक नही था और उन्होने पहले मैच मे 5 विकेट लिए। ” दुर्भाग्यवश इस समय ऑस्ट्रेलिया के एक तेज गेंदबाज सही रडार पर नही है और इसके लिए मै कहना चाहूंगा कि इस पिच में भारत के बल्लेबाज बहुत देर तक बल्लेबाजी करने मे सक्षम हो सकते है।”

    भारतीय टीम ने इस टेस्ट मैच के लिए अपनी 13 सदस्यी टीम का एेलान किया है जिसमे आर.अश्विन और रोहित शर्मा इंजरी के कारण टेस्ट टीम मे जगह नही दी गई है।

    पर्थ टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम जोहानिसबर्ग (2018) और पर्थ (2012) के बाद एक बार फिर चार तेज गेंदबाजो के साथ मैदान में उतर सकती है, लकिन माइकल वॉन को विश्वास है कि स्पिनर रविंंद्र जडेजा इस टेस्ट मैच मे टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकते है।

    ” वॉन ने जडेजा की प्रशंसा करते हुए कहा कि ” जडेजा एक अद्भुत क्रिकेटर है वह एक ऐसे खिलाड़ी है जिसे मै टीम मे चाहता हूं, वह बल्लेबाजी भी कर सकते है तो इसी के साथ एक लाजवाब फील्डर भी है, तो वह मैदान मे कुछ अच्छा करने की काबिलियत रखते है।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *