अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पूर्व कानूनी सलाहकार माइकल कोहेन को बुधवार को कई गुनाहों के जुर्म में अदालत ने तीन वर्ष की सज़ा सुनाई थी। इस सज़ा के बाद पूर्व सलाहकार ने राष्ट्रपति के दामन पर बभी लांचन लगाया था। उन्होंने कहा कि अपने बॉस के कुकर्मों को छिपाना उनकी जिम्मेदारी थी।
52 वर्षीय माइकल कोहेन ने अदालत के समक्ष कहा कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति के गुनाहों सहित सभी अपराधों की जिम्मेदारी लेते हैं। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प के प्रति मेरी वफादारी मुझे उजाले के बजाये अँधेरे की तरफ खींचती लेकर चली गयी।
माइकल कोहेन ने अदालत में शुल्क हेराफेरी, वित्तीय संस्थानों पर गलत बयान, गैर कानूनी प्रचार में योगदान और कांग्रेस में झूठी बयानबाजी के आरोपों को स्वीकार कर लिया है। बावजूद इसके न्यायाधीश ने कोहेन को केवल तीन वर्षों की सज़ा तय की थी।
साल 2016 के चुनाव प्रचार के दौरान माइकल कोहेन ने दो महिलाओं को चुप रहने के लिए पैसे दिए थे। उन महिलाओं ने आरोप लगाया था कि डोनाल्ड ट्रम्प के उनके साथ प्रेम सम्बन्ध थे, जिससे सार्वजनिक होने से राष्ट्रपति पद के दावेदार डोनाल्ड ट्रम्प घबरा गए थे।