Mon. Nov 18th, 2024
    michael cohen

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पूर्व कानूनी सलाहकार माइकल कोहेन को बुधवार को कई गुनाहों के जुर्म में अदालत ने तीन वर्ष की सज़ा सुनाई थी। इस सज़ा के बाद पूर्व सलाहकार ने राष्ट्रपति के दामन पर बभी लांचन लगाया था। उन्होंने कहा कि अपने बॉस के कुकर्मों को छिपाना उनकी जिम्मेदारी थी।

    52 वर्षीय माइकल कोहेन ने अदालत के समक्ष कहा कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति के गुनाहों सहित सभी अपराधों की जिम्मेदारी लेते हैं। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प के प्रति मेरी वफादारी मुझे उजाले के बजाये अँधेरे की तरफ खींचती लेकर चली गयी।

    माइकल कोहेन ने अदालत में शुल्क हेराफेरी, वित्तीय संस्थानों पर गलत बयान, गैर कानूनी प्रचार में योगदान और कांग्रेस में झूठी बयानबाजी के आरोपों को स्वीकार कर लिया है। बावजूद इसके न्यायाधीश ने कोहेन को केवल तीन वर्षों की सज़ा तय की थी।

    साल 2016 के चुनाव प्रचार के दौरान माइकल कोहेन ने दो महिलाओं को चुप रहने के लिए पैसे दिए थे। उन महिलाओं ने आरोप लगाया था कि डोनाल्ड ट्रम्प के उनके साथ प्रेम सम्बन्ध थे, जिससे सार्वजनिक होने से राष्ट्रपति पद के दावेदार डोनाल्ड ट्रम्प घबरा गए थे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *