भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स मे शानदार आगाज किया है, और विश्व की नंबर दो खिलाड़ी जापान की यामागुची को पहले मुकबाले मे मात दी है।
सिंधु जो कि पिछले संस्करण बीडब्ल्यूएफ, जो कि दुबई मे हुआ था उसमे रनर-अप रही थी, उन्होने अभी खेले जा रहे बीडब्ल्यूएफ के पहले मुकाबले मे ही यामागुची को 24-22 और 21-15 से मात दे दी है।
हालांकि समीर वर्मा जो कि किदांबी श्रीकांत के बाद बीडब्ल्यूएफ के लिए क्वालिफाई करने वाले भारत के दूसरे पुरुष खिलाड़ी बने है, उनको बीडब्ल्यूएफ के अपने पहले मुकाबले मे विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी केंटो मोमोता से 18-21 और 6-21 से हार का सामना करना पड़ा।
समीर जो की सैयद मोदी इंटरनैशनल टूर्नामेंट मे अपना खिताब डिफेंड करने मे सफल हुए थे, उनको अब बीडब्ल्यूएफ के नॉकआउट स्टेज मे जगह बनाने के लिए अपने ग्रुप-बी मे इंडोनेशिया के टामी सुगियार्तो और थाईलैंड के कांताफोन वानचारोइन को हराना होगा।
सिंधु बीडब्ल्यूएफ टूर्नामेंट इस बार लगातार तीसरी बार भाग ले रही है, सिंधु जिनका अबतक यामागुची के साथ 9-4 का मुकाबला रहा है, वह इस मैच मे नियंत्रण मे दिखी और मैच मे ज्यादा बार प्वाइंट लेने से नही चुकी।
पहला सेट इन दोनो के बीच 27 मिनट तक चला और दोनो खिलाड़ियो ने जीत के लिए पूरी जान लगाई, एक वक्त पहले सेट मे सिंधू 6-11 से पीछे चल रही थी, लेकिन सिंधू ने फिर मैच मे वापसी की औऱ जापान की खिलाड़ी के साथ मैच के अंत से पहले 19-19 की बराबरी पर आ गई और आखिरी मे स्मेश के साथ पहला सेट अपने नाम किया।
इस मैच मे बैडमिंटन से ज्यादा शरीर और दिमाग का खेल देखने को मिला जहा पर सिंधू ने अपनी मानसिक दृढ़ता दिखाई और मैच को अपने नाम किया, दूसरे सेट मे यामागुची ने सिंधू पर दबाव बनाना चाहा लेकिन वह इसके लिए तैयार थी और उन्होने उनकी इस चुनौती को स्वीकार करते हुए अपने नाम दूसरा सेट भी कर लिया।
दोनो ग्रुप को दो टॉप खिलाड़ी सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे, और बाकी के खिलाड़ी नॉकआउट मैच खेलेंगे।