हाल ही में उर्जित पटेल के RBI के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार बोले की केंद्रीय बैंक की संस्थागत क्षमता बहुत मजबूत है एवं यह देश की अर्थव्यवस्था के लिए इसी तरह काम करता रहेगा।
उर्जित पटेल के इस्तीफा देने के एक दिन बाद ही राजीव कुमार ने यह बयान दिया। उन्होंने अपने बयान में उर्जित पटेल के केंद्रीय बैंक में 2 साल के कार्यकाल की सराहना की एवं यह भी कहा की केंद्रीय बैंक का कामकाज पर किसी एक व्यक्ति के जाने से कोई असर नहीं पड़ेगा। RBI अपने देश की अर्थव्यवस्था की ज़रूरतों के हिसाब से काम करेगा।
Rajiv Kumar, NITI Aayog VC, on Urijit Patel's resignation:RBI is such a professional institution that business will continue. It's not dependent on any individual be it a governor who has done an amazing work in last 2 yrs. Now that this has happened RBI will do whatever required pic.twitter.com/wRj1P7k82d
— ANI (@ANI) December 11, 2018
उर्जित पटेल ने इस्तीफे देने पर कहा था कि वे निजी कारणों से ऐसा कर रहे हैं लेकिन मान जा रहा है कि यह उनके एवं केंद्र सरकार के बीच कई मुद्दों पर मतभेद की वजह से हुआ है।
हालांकि, पिछले दिनों आरबीआई की बोर्ड बैठक के बाद खबर आई थी कि सरकार और उर्जित पटेल के बीच चीजें ठीक हो गई हैं, लेकिन सोमवार को अचानक उन्होंने इस्तीफा दे दिया एवं अपने बयान में कहा कि मैं व्यक्तिगत कारणों की वजह से अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूँ। आरबीआई में काम करना मेरे लिए गर्व की बात रही।
इस दौरान आरबीआई के अधिकारियों, प्रबंधन और स्टाफ का भरपूर सहयोग मिला। मैं आरबीआई बोर्ड के सभी निदेशकों और सहकर्मियों का शुक्रिया अदा करता हूं। ”
Urjit R. Patel: On account of personal reasons, I have decided to step down from my current position (RBI Governor) effective immediately. It has been my privilege and honour to serve in the Reserve Bank of India in various capacities over the years (File pic) pic.twitter.com/PAxQIiQ3hV
— ANI (@ANI) December 10, 2018
उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद रूपये की कीमत में अचानक भारी गिरावट देखी गयी। इससे शेयर बाज़ार में भी गिरावट दर्ज कि गयी जहां सेंसेक्स 500 एवं निफ्टी 150 अंक तक गिर गया। मंगलवार को उर्जित पटेल के आकस्मिक इस्तीफे एवं विधानसभा चुनाव के चलते रुपया डॉलर के मुकाबले 110 पैसे गिर गया।
बाज़ार की इस आकस्मिक गिरावट पर कुमार बोले की मुझे विशवास है सरकार इसके लिए ज़रूरी कदम उठाएगी एवं इसकी भरपाई करने के भरसक एवं हरसंभव प्रयास करेगी।