Sat. Nov 23rd, 2024
    ricky ponting

    भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने शनिवार को 31 रन से जीत लिया, औऱ भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच मे तैयारी के साथ उतरने को तैयार है जो कि 14 दिसंबर से पर्थ मे खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज रिकि पॉन्टिंग का कहना है कि पर्थ की पिच भारतीय टीम से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजो को ज्यादा सूट करेगी। 43 साल के रिकि पॉन्टिंग ने कहा कि इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज मे दोबारा वापसी करेगी, और टीम को थोड़ा अपने प्रदर्शन मे भी ध्यान देना होगा।

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम अब पर्थ मे दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी, जहा पर तेज गेंदबाजो के पास अच्छा प्रदर्शन करने का मौका होगा क्योकि यह पर पिच मे गेंदबाजो को बहुत उछाल मिलेगा, लेकिन यह पर स्पिन गेंदबाज विकेट लेने के लिए संघर्ष करते नजर आ सकते है। पॉन्टिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास सीरीज मे वापस लौटने का अच्छा मौका नही होगा। भारत की टीम चार टेस्ट मैचो की सीरीज मे 1-0 की बढ़त से आगे है।

    क्रिकेट.कोम.एयू से बात करते हुए रिकी पान्टिंग से कहा कि ” मुझे लगता है पर्थ मे परिस्थतिया भारतीय खिलाड़ियो के अनूकूल नही बल्कि हमार खिलाड़ियो के लिए सही रहेगी, औऱ ऑस्ट्रेलियाई टीम जल्द ही सीरीज मे वापस लौटेगी।”

    उन्होने कहा कि पहले टेस्ट मैच मे ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन ठीक नही रहा और टीम को 30 रन से हार झेलनी पड़ी, लेकिन इस मैच मे भारत ने भी अपने बहतर खेल का नजारा नही दिखाया, वह आगे और अच्छा खेल दिखा सकते है”

    विराट कोहली की टीम ने पहला टेस्ट मैच 31 रन से जीता जिसमे पुजारा ने एक अपने बल्लेबाजी का अच्छा नजारा दिखाया और पहली इनिंग मे 123 औऱ दूसरी इनिंग मे 71 रन बनाए। पुजारा के सामने ऐडिलेड टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजो को उनको आउट करने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *