Sat. Nov 23rd, 2024
    ajay rohera

    मध्य-प्रदेश के ओपनर बल्लेबाज अजेय रोहेरा ने शनिवार को इतिहास की किताब में अपना नाम दर्ज करवाया, उन्होनें हैदरबाद के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच मे नाबाद 267 रन बनाए, जो कि पूरे विश्व के फर्स्ट-क्लास मैचो में यह एक डेब्यू खिलाड़ी का सबसे ज्यादा स्कोर है।

    21 साल के रोहेरा के 267 रन एक विश्व रिकार्ड है। इससे पहले यह रिकार्ड मुंबई के स्टार खिलाड़ी अमोल मजूमदार के नाम था, उन्होने हरियाणा के खिलाफ 1994 मे अपने डेब्यू मैच मे 260 रन बनाए थे। मजूमदार ने ट्विटर के चलते इस युवा बल्लेबाज को शुभकामनाए दी।

    रोहेरा ने 345 गेंद खेलते हुए 21 चौको, 5 छक्को की मदद से नाबाद 267 रन बनाए और उनकी टीम मध्य-प्रदेश ने अपनी पहली पारी 562 रन पर घोषित की, इससे पहले हैदराबाद की टीम ने अपनी पहली इनिंग में केवल 124 रन बनाए थे।

    अजय रोहेरा की इस इनिंग के बाद मध्य-प्रदेश के गेंदबाजो ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद को दूसरी इनिंग 185 रनो पर समेट दी और एक इनिंग और 253 रन से मैच जीत लिया।

    मैच खत्म होने के बाद रोहेरा को मैन ऑफ दा मैच दिया गया और उन्होने कहा कि यह इनिंग हमेशा याद रहेगी।

    रोहेरा ने कहा कि ” एक डेब्यू खिलाड़ी के रुप मे मेरे लिए बहुत खुशी की बात है, यह मेरी एसोसिएशन टीम के लिए यादगार पारी है, और मैं आगे भी अपनी टीम के लिए ऐसा ही प्रदर्शन करता रहूंगा।”

    दांय हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज के पास अपनी पारी का जश्न बनाने का एक औऱ कारण था, उन्होने मध्य-प्रदेश की टीम के खिलाड़ी जे पी यादव के सर्वश्रेष्ठ 265 रनो के स्कोर का रिकार्ड भी तोड़ा है।

    मध्य प्रदेश की तरफ से आवेश खान ने इस मैच मे सबसे ज्यादा विकेट लिए, उन्होने पहली इनिंग मे 12.3 ओवर मे 24 रन देकर 7 विकेट चटकाए तो वही, दूसरी इनिंग मे 13.5 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसी के साथ दो इनिंग में मिलाकर उन्होने 12 विकेट चटकाए।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *