बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफ़िज़ुर रहमान 2019 के आईपीएल सीजन मे नजर नही आएंगे, क्योकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनको आईपीएल में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने से इंकार कर दिया है। उनकी फिटनेस को मद्देनजर रखते हुए बांग्लादेश के क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें कहा है कि दो साल तक किसी भी विदेशी टी-20 टूर्नामेंट मे भाग लेने की जरुरत नही है। हाल के दिनो में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बांग्लादेश की क्रिकेट टीम ने काफी वृद्धि की है इसलिए 2019 विश्वकप के लिए वह अपने युवां गेंदबाज को फिट देखना चाहते है।
मुस्ताफ़िज़ुर जो की दा फिज्ज के नाम से मशूहर है, उन्होने अपना आईपीएल डेब्यू 2016 मे सनराइजर हैदराबाद की टीम से किया था और अपने टीम के लिए उन्होने उस सीजन 17 विकेट चटकाए थे। उसके बाद उन्होन अगले सीजन 2017 में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए एक ही मैच खेला था, उसके बाद उनका टीम से कांट्रेक्ट खत्म हो गया था और 2018 में मुंबई ने उन्हे खरीदा था जहा उन्होने सात मैचो में अपनी टीम के लिए सात विकेट चटकाए थे।
रहमान ने अबतक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का बहुत आनंद लिया है, लेकिन उनके करियर में इंजरी भी एक बहुत बड़ी समस्या रही है, जिसके कारण वह बांग्लादेश के लिए कई मैच नही खेल पाते। रहमान ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 2015 मे भारत के खिलाफ किया था, टीम में उनके शामिल होने से बांग्लादेश की कई समस्याएं खत्म हो गयी थी, और बांग्लादेश की टीम ने वह सीरीज भारतीय टीम से 2-1 से जीती थी। रहमान ने अपने क्रिकेट करियर मे अबतक 12 टेस्ट, 37 वनडे और 27 टी-20 मैच खेले हैं।
2019 आईपीएल ऑक्शन के लिए इस बार बांग्लादेश की 10 खिलाड़ी शामिल है, जिसमें तमीम इकबाल, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्ला, सौम्या सरकार, शब्बीर रहमान, इमरूल कायेस, अबू हैदर, लिटन दास और नायम हसन और शाकिब-अल-हसन का नाम शामिल है, लेकिन शाकिब को पहले ही सनराईजर हैदराबाद ने सुरक्षित कर रखा है। इन सभी 10 खिलाड़ियो को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दिया जाएगा।