Sat. Nov 23rd, 2024
    लियोनेल मेस्सी

    बार्सिलोना फार्वर्ड लियोनेल मेस्सी को ईएसपीएन एफसी के विशेषज्ञों की टीम द्वारा दुनिया के सबसे बहतरीन फॉर्वर्ड खिलाड़ी के रुप मे सबसे आगे रखा गया हैं, इस लिस्ट मे क्रिस्टियानो रोनाल्डो और कैलियन एम्बप्पे का नाम भी शामिल है।

    ईएसपीएन-100 में 10 अलग-अलग श्रेणी रखी गई है, जिससे हर पोजिशन पहचानी जा सके। इस ईएसपीएन-100 में कोच की श्रेणी भी बनायी गयी है, जिसमे मेनेचेस्टर यूनाइटेड के कोच जोसेप गार्डियोला टॉप पर है।

    फोर्वर्ड की श्रेणी मे इस बार नंबर एक के लिए जोरदार टक्कर थी, मेस्सी जो कि इस बार फीफा बेस्ट और बैलोन डी ओर की लिस्ट मे तीसरे पायदान पर भी नही थे, यहा पर वह टॉप पर रहें।

    ईएसपीएन ने बताया कि ” अगर आपने पहले सुना है तो ठीक है, लेकिन हम फिर बता रहे है कि 31 की उम्र मे मेस्सी अभी भी इस प्लनेट पर सबसे बहतरीन खिलाड़ी है, और वह इसे दिखाने के कई तरीके ढूंढते है।”

    अक्टूबर मे टोटेनहम के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होने बहुत बहतरीन प्रदर्शन किया था, जिससे उनके प्रशंसको ने उनसे पूछा था कि क्या यह उनका अबतक का सबसे बहतरीन प्रदर्शन था? उन्होने अपना पिछला सीजन 45 गोल के साथ खत्म किया था, उनको बस अब एक ही खेद है कि वह अर्जेंटीना की टीम को फीफा नही जितवा पाए है।

    इस दौरान रियल मैड्रिड के चार खिलाड़ियो ने अपनी क्षेणी में टॉप किया है। डेनियल कारवजल( राइट बैक्स), सर्जियो रामोस (सेंटर-बैक्स), मार्सिलो (लेफ्ट-बैक्स) औऱ लुका मॉड्रिक(सेंट्रल-मीडफील्डर)

    हर श्रैणी के टॉप तीन खिलाड़ी-

    • गोलकीपर: डेविड डी जिया (मेनचैस्टर युनाइटेड), जन ओब्लक (एटलेटिको डी मैड्रिड) और थिबॉट कर्टोइस (रियल मैड्रिड)
    • राइट-बैक्स: डानी कार्वाजल (रियल मैड्रिड), जोशुआ किममिच (बायर्न म्यूनिख) और केली वॉकर (मैनचेस्टर सिटी)
    • सेंटर बैक्स: सर्जीओ रामोस (रियल मैड्रिड), राफेल वराने (रियल मैड्रिड) और डिएगो गोडिन (एटलेटिको मैड्रिड)
    • लैफ्ट बैक्स: मार्सिलो( मैड्रिड), डेविड अलाबा (बायर्न म्यूनिख) और जॉर्दी अल्बा (एफसी बार्सिलोना)
    • सेंट्रल मिडफील्डर: लुका मोड्रिक (रियल मैड्रिड), नोगोल कैंट (चेल्सी) और टोनी क्रॉस (रियल मैड्रिड)
    • अटैकिंग मीडफील्डर: केविन डी ब्रुइन (मैनचेस्टर सिटी), इस्को अलार्सन (रियल मैड्रिड) और डेविड सिल्वा)
    • विंगर्स: सैडियो मेन (लिवरपूल), लेरो सैन (मैनचेस्टर सिटी) और रहेम स्टर्लिंग (मैनचेस्टर सिटी)
    • फोर्वर्ड: लियो मेस्सी (एफसी बार्सिलोना), क्रिस्टियानो रोनाल्डो (जुवेंटस) और किलियन एमबैपे (पीएसजी)
    • स्ट्राइकर्स:  हैरी केन (टोटेनहम), सर्जीओ एगुएरो (मैनचेस्टर सिटी) और एडिनसन कैवानी (पीएसजी)
    • कोच: जोसेप गार्डियोला (मैनचेस्टर सिटी), जुर्गन क्लॉप (लिवरपूल) और डिएगो शिमोन (एटलेटिको मैड्रिड)

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *