Thu. Oct 24th, 2024
    उत्तर कोरिया में मिसाइल साईट पर हलचल

    सॅटॅलाइट द्वारा तस्वीरों के मुताबिक उत्तर कोरिया ने एक मिसाइल साइट का विस्तार किया है। इन तस्वीरों को सीएनएन ने साझा किया है। जून में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के नेता ने पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के बाबत सिंगापुर में ऐतिहासिक मुलाकात की थी। इस मुलाकात में पेनिनिसुला को परमाणु मुक्त बनाने के बाबत बातचीत की गयी थी।

    क्या उत्तर कोरिया वादों से मुकर रहा है ?

    ख़बरों के मुताबिक उत्तर कोरिया येओन्ग्जेओडोंग मिसाइल साईट का विस्तार कर रहा है और कई सुविधाओं का भी निर्माण कर रहा है। अमेरिकी विशेषज्ञों के मुताबिक यह साईट उत्तर कोरिया की लोंग रेंज मिसाइल के लिए उपयुक्त स्थान है।

    पेंटागन ने बयान जारी कर कहा था कि हम उत्तर कोरिया पर करीब से नज़र बनाये हुए हैं हालांकि हमने इसका जिक्र ख़ुफ़िया विभाग से नहीं किया है। डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को साल 2019 की शुरुआत में किम जोंग उन के साथ दूसरा शिखर सम्मेलन के आयोजन का ऐलान किया था।

    उत्तर कोरिया
    सीएनएन द्वारा साझा की गयी तस्वीर

    राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने मंगलवार को कहा था कि राष्ट्रपति ट्रम्प को लगता है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन सिंगापुर में किये अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा नहीं कर रहा है। अमेरिकी अधिकारी प्रतिबंधों को हटाने से पूर्व कोरियाई पेनिन्सुला में पूर्ण, सत्यापित और अपरिवर्तनीय निरस्त्रीकरण चाहते हैं।

    उत्तर कोरिया
    सीएनएन द्वारा साझा की गयी तस्वीर

    उत्तर कोरिया की मांग

    हालांकि उत्तर कोरिया ने अमेरिका की इस मांग को ठुकरा दिया है और कहा कि यह मांग एक तरफ़ा है और पहले प्रतिबन्ध में ढिलाई बरतने को कहा है। युद्ध का आधिकारिक अंत और अमेरिका से अन्य पारस्परिक उपाए चाहता है। इसके बदले में उत्तर कोरिया ने परमाणु सुविधाए ध्वस्त और अमेरिकी कैदियों को रिहा करने का वादा किया है।

    जानकारों के मुताबिक उत्तर कोरिया की साल 1950-53 में हुई कोरियाई जंग के अंत की आधिकारिक ऐलान की मांग को अमेरिका जल्द ही स्वीकार कर लेगा। यह स्वीकृति उत्तर कोरिया के लिए सुरक्षा का आश्वासन होगा।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *