Tue. Apr 30th, 2024
    रुसी राष्ट्रपति व्लामिदिर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस के साथ साल 1987 में तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन और सोवियत संघ के अंतिम नेता मिखाइल गोर्बाचेव के मध्य हुई इंटरमीडिएट रेंज न्यूक्लियर रेंज फ़ोर्स संधि से अमेरिका को बाहर निकाल दिया था। रूस के राष्ट्रपति ने अमरीका को चेतावनी  कि इस संधि को तोड़कर अगर अमेरिका प्रतिबन्धि मिसाइल का निर्माण करेगा, तो रूस भी इसी मार्ग पर अग्रसर होगा।

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस को आईरूस और एनएफ संधि के नियमों का पालन करने के लिए 60 दिनों का अल्टीमेटम दिया था। नाटों के विदेश मंत्रियों ने अमेरिका के समर्थन करके रूस को अधिकारिक स्तर पर संधि का उल्लंघन करने का दोषी ऐलान कर करने के लिए राज़ी हो गया है। रूस ने लैंड बेस्ड, इंटरमीडिएट रेंज न्यूक्लियर मिसाइल का निर्माण और यूरोपीय देशों को नुकसान पंहुचाने के आरोपों को खारिज कर दिया है।

    अमरीकी राष्ट्रपति ने इस संधि को तोड़ने का ऐलान करने के बाद उन्होंने रूस और चीन की आलोचना की थी। अमेरिका के राज्य सचिव माइक पोम्पेओ ने कहा था कि 60 दिन के भीतर रूस को इस संधि का पालन करना होगा।

    नाटो के प्रमुख सचिव ने कहा कि हम रूस को माइक पोम्पेओ द्वारा लगाये इलज़ाम के बाबत सफाई पेश करने के लिए कहेंगे। माइक पोम्पेओ ने कहा कि रूस के पास एसएससी-8 मिसाइल है। उन्होंने कहा कि यह यूरोप को तबाह कर सकती है, रूस के ऐसे कदम अमेरिका और उसके सहयोगियों के लिए मुश्किलात पैदा कर सकते हैं।

    माइक पोम्पेओ ने कहा था कि अमेरिका ने रूस के साथ साल 2013 से लगभग 30 बार इस मसले को उठाया है लेकिन रूस के केवल इनकार और प्रतिकार ही जवाब में दिया है। माइक पोम्पेओ ने कहा कि अमेरिका ने ऐलान किया है कि रूस ने संधि का उल्लंघन किया है और हमारे दायित्वों कोनिरस्त किया है। उन्होंने कहा कि रूस के पास इस संधि का अनुपालन करने का केवल 60 दिनों का समय है।

    अमेरिका ने यूरोप में सैन्य संतुलन को वापस स्थापित करने का संकेत दिया है हालांकि इस पर अधिक जानकारी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि परिक्षण और तैनाती इन 60 दिनों तक रुकी रहेगी। यूरोप में अमेरिका की मिसाइल तैनाती से बेल्जियम और जर्मनी चिंतित है।

    यह संधि अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन और सोवियत संघ के अंतिम नेता मिखाइल गोर्बाचेव के मध्य हुई थी। इस संधि के तहत अमेरिका ने पश्चिमी जर्मनी और ब्रिटेन से मिसाइल तैनाती हटा ली थी जबकि सोवियत संघ  ने यूरोपियन रेंज से एसएस-20 को हटा लिया था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *