Thu. Dec 19th, 2024
    योगी आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर हिंसा में मारे गए युवक सुमित के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। इस हिंसा में पुलिस इन्स्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की भी जान चली गई थी।

    19 वर्षीय सुमित लाखावती में डिग्री कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र था।  मीडिया रिपोर्ट के मुताबुक वो पुलिस बनना चाहता था। गोली लगने से घायल होने के तुरंत बाद उसे बुलंदशहर से मेरठ के आनंद हॉस्पिटल में स्थानांतरित किया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    मीडिया के अनुसार मेरठ ज़ोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि घटना के बाद दर्ज एफआईआर में सुमित का भी नाम था। लेकिन चूँकि अब उसकी मौत हो चुकी है तो दोषी साबित होने के बाद भी उसपर कोई कारवाई नहीं हो सकती।

    एडीजी ने ये भी बताया कि सरकार ने घटना की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया है।

    भाजपा विधायक भोला सिंह ने बताया कि प्रशासन ने भरोसा जताया है कि मृतक का नाम एफ़ाइआर से हटा दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने भी मृतक के लिए 5 लाख रुपये सहायता राशि की घोषणा की है। विधायक ने बताया कि मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की सिफारिश मुख्यमंत्री से की गई है।

    इस हिंसा में भीड़ द्वारा पुलिस इन्स्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की भी हत्या कर दी गई थी। 3 आरोपियों को 14 दिनों की न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सरकार की तरफ से मृतक पुलिस इन्स्पेक्टर की पत्नी को 40 लाख, माता-पिता को 10 लाख और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *