Wed. Nov 27th, 2024
    त्रिपक्षीय मुलाकात के दौरान भारत, जापान और अमेरिका के प्रमुख

    भारत, जापान और अमेरिका ने मिलकर इंडो पैसिफिक की रक्षा के लिए ‘जय’ का गठन किया था। इस गठन जी 20 के सम्मेलन के इतर किया गया था। चीन ने कहा कि यह अच्छा सेट अप है, यदि यह क्षेत्रीय शांति में खलल नहीं डालता है।भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी, जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन के बढ़ते प्रभुत्व पर विराम लगाने के लिए जय का गठन किया था।

    यह तीनो सदस्य क्वैड या चतुर्थ के भी सदस्य हैं, जिनका चौथा साझेदार ऑस्ट्रेलिया है। चीन की बढ़ते प्रभुत्व वाले इंडो पैसिफिक इलाके को तीनो राष्ट्रों के नेताओं ने मुक्त और सम्मिलित बनाने की अपील की थी।

    विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा था कि तीनों राष्ट्र इंडो पैसिफिक इलाके के खुले, मुक्त और शांति एवं समृद्धि के लिए रज़ामंद हैं। विदेश सचिव ने कहा कि यह बैठक अच्छी रही थी। तीनों राष्ट्रों के प्रमुखों ने भारत मे सुधार और विकास कार्य को अमल में लाने की प्रतिबद्धता जाहिर की थी।

    इस बैठक के दौरान भारत ने इंडो-पैसिफिक इलाके का इस्तेमाल साझा आर्थिक वृद्धि के लिए करने की प्रतिबद्धता दिखाई थी। पीएम मोदी ने कहा था कि भारत साझा मूल्यों पर एकजुट होकर कार्य जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि जापान, इंडिया और अमेरिका मिलकर ‘जय’ बनते है, जिसका हिंदी में अर्थ सफलता होता है।

    चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि चीन प्रासंगिक पार्टियों के साथ सामान्य सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि ऐसे योगदान भरोसा, क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाएंगे और साथ ही क्षेत्रीय शांति और समृद्धि का प्रचार करने एक बेहतर किरदार निभाएंगे।

    पीएम मोदी ने कहा कि यह त्रिपक्षीय वार्ता तीनो राष्ट्रों के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों का निर्वाह करते हैं। उन्होंने कहा कि विश्व की शांति, समृद्धि और स्थिरता के लिए जापान, इंडिया और अमेरिका एक महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगे।

    उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि भारत के दोनों रणनीतिक साझेदार हमारे बहुत अच्छे मित्र है। उन्होंने कहा कि यह हमारी अच्छी किस्मत है और हम साथ कार्य करेंगे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *