एक रिपोर्ट में नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के भागने की जानकारी पहले से सरकार के पास होने की बात सामने आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने सोमवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली से इस्तीफे की मांग की।
रिपोर्ट को ट्वीटर पर शेयर करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि सरकार ने नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को सबूतों के बावजूद गिरफ्तार नहीं किया क्योंकि बाद में चौकसी ने वकील के रूप में वित्त मंत्री की बेटी को नियुक्त किया।
8 months before they were allowed to flee, the IT dept. wrote a 10,000 pg report on Chota Modi & Choksi’s massive fraud.
Govt had evidence to arrest them. But didn’t because FM Jaitlie’s daughter was hired as Choksi’s lawyer.
FM Jaitlie must resign immediately. pic.twitter.com/31LwGM7b60
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 3, 2018
राहुल गाँधी के हमले से ठीक पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार को इनकम टैक्स विभाग ने मेहुल चौकसी और नीरव मोदी के भारत छोड़ने से 8 महीने पहले ही उनके धोखाधड़ी के बारे में सूचित किया था।
प्रधानमंत्री के ‘हमारे मेहुल भाई’-मेहुल चोकसी और 'छोटा मोदी' – नीरव मोदी पर इंकम टैक्स की 10,000 पन्नों की जाँच रिपोर्ट एजेंसी ने 8 जून, 2017 को बनाकर तैयार कर दी थी।
लेकिन यह रिपोर्ट वित्त मंत्रालय के SFIO, CBI, ED, और DRAI को फरवरी, 2018 तक नहीं दी गई ।
ऐसा क्यों? pic.twitter.com/tRpsyHZVjG
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 3, 2018
सुरजेवाला ने सवाल किया कि “सीबीडीटी (केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) के चेयरमैन सुशील चंद्रा का कार्यकाल मोदी सरकार ने दो बार क्यों बढ़ाया। जिस वक़्त नीरव और मेहुल भागे उस वक़्त चंद्रा सीबीडीटी के चेयरमैन थे और उन्ही के अंतर्गत इनकम टैंक्स विभाग काम करता है। क्या मेहुल और नीरव मोदी को भगाने में चंद्रा की भी संलिप्तता थी?”
CBDT के चेयरमैन,श्री सुशील चंद्रा का कार्यकाल मोदी सरकार ने दो बार क्यों बढ़ाया?
क्या इनकम टैक्स की 'नीरव मोदी+मेहुल चौकसी' रिपोर्ट पर पर्दा डालने में उनकी कोई भूमिका थी?
मोदी जी के वित्त सचिव के रूप में नियुक्त,श्री हसमुख अधिया की PNB घोटाले में कथित भूमिका पर सवाल उठे है? pic.twitter.com/6wJuB8EAfM
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 3, 2018
सुरजेवाला ने मोदी और जेटली दोनों पर नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को भगाने का आरोप लगाया।